युवा संसद प्रतियोगिता में विवि ने पाया प्रथम स्थान
भोपाल/ मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मंगलवार को सम्मानित किया। पंडित कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ द्वारा विधानसभा के मानसरोवर सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ट्राफी, कप, चैक एवं मैडल देकर सम्मानित किया। इसी तरह ‘लोकतंत्र में सिविल सेवाओं की भूमिका :चुनौतियां एवं संभावनाएं’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पत्रकारिता विभाग के छात्र रविकांत कुड़ेरिया ने द्वितीय स्थान हासिल किया। रविकांत को भी समारोह में प्रमाण पत्र, चैक एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के बाद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। प्रो. सुरेश ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर पुस्तकालय एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, निदेशक प्रोडक्शन डॉ. आशीष जोशी, श्री गिरीश उपाध्याय, डॉ. जया सुरजानी, सुश्री गरिमा पटेल, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.उर्वशी परमार एवं डॉ. अरुण कुमार खोबरे विशेष रूप से उपस्थित थे।