जॉब फेयर योजना में 18 हजार से अधिक को रोजगार

0
1868

भोपाल, अगस्त/ मध्‍यप्रदेश में इस साल वाणिज्य-उद्योग और रोजगार विभाग की ओर से 18 हजार 829 बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न संस्थानों में रोजगार दिलवाया गया है। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जॉब फेयर योजना के जरिए बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न संस्थानों में रोजगार दिलवाने के लिए जॉब फेयर लगाये जा रहे हैं।

प्रदेश में वर्ष 2015-16 में 70 हजार 865 बेरोजगार आवेदकों का जॉब फेयर के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में चयन करवाया गया। इनमें से 3,046 आवेदक का चयन थल सेना में हुआ है। रोजगार कार्यालय के माध्यम से युवाओं को व्‍यावसायिक मार्गदर्शन देने के लिए कॅरियर काउन्सिलिंग योजना भी संचालित हो रही है। इस वर्ष अब तक करीब 12 हजार बेरोजगार आवेदकों को व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया गया। कॅरियर काउन्सिलिंग योजना में पिछले वित्त वर्ष में 80 हजार 340 युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here