दुनिया का सबसे उम्रदाज बिल्ला होने के बावजूद कॉरडुरॉय नियम के साथ रोज अपने फैन्स के खातिर अपनी लेटेस्ट फोटो सोशल नेटवर्किग साइट पर अपलोड करता है. चाहे फेसबुक हो या इंस्टाग्राम 25 साल और बिल्लियों की उम्र के हिसाब से 121 साल के इस बिल्ले के हजारों फॉलोअर्स रोज इसकी एक झलक पाने के इंतजार में रहते हैं.
121 साल के इस बिल्ले की मालकिन एश्ले रीड ओकुरा ने कॉरडुरॉय के लिए 2015 में इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया था, जो कुछ ही दिनों में पॉपुलर हो गया. एश्ले रीड की मानें तो उन्होंने पिछले साल 13 अगस्त को इस अकाउंट को शुरू किया क्योंकि इस दिन ही कॉरडुरॉय को गिनीज बिक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से दुनिया के सबसे उम्रदाज बिल्ले होने का सर्टिफिकेट मिला था. उसी दिन से एश्ले पूरी कोशिश करती हैं कि कॉरडुरॉय के फैंस को रोज उसके बारे में लेटेस्ट अपडेट और फोटोज सोशल मीडिया के जरिए मिलते रहें.
ये है लंबी उम्र का राज
एश्ले रीड बिल्ले कॉरडुरॉय को तब घर लाई थीं जब वो सिर्फ 6 साल की थीं. तब से लेकर अब तक ये बिल्ला हमेशा परिवार की तरह उनके साथ रहा है.
कॉरडुरॉय की लंबी उम्र के पीछे एश्ले उसे दी गई आजादी को एक बड़ी वजह मानती हैं. एश्ले का मानना है क्योंकि उन्होंने अपने बिल्ले को कभी भी घर में कैद नहीं रखा इस वजह से उसमें सर्वाइवल इंस्टिंक्ट हमेशा बना रहा, जिस वजह से उसमें हमेशा ऊर्जा बनी रहती है.
बाहर जिंदा रहने के लिए जानवरों को भी अपना दिमाग और शरीर चुस्त रखना पड़ता है और कॉरडुरॉय को ये मौका भरपूर मिला. एश्ले मानती हैं कि शायद यही वजह है कि कॉरडुरॉय दूसरे पालतू बिल्लियों से ज्यादा जी रहा है.
एश्ले की मानें तो इतनी उम्र होने के बावजूद कहीं से भी नहीं लगता कि कॉरडुरॉय बूढ़ा हो गया है. वो आज भी घर में कूदता फिरता है. रात को भी सीढ़ियों पर चढ़ता है और बेड पर आकर सो जाता है, जिसके बाद वो सबको सुबह 5 बजे उठा देता है. ये सिलसिला कई सालों से यूं ही चला आ रहा है.
उनकी मानें तो इतने सालों में बस कुछ बदला है तो कॉरडुरॉय का नेचर. अब वो लोगों से ज्यादा घुलता-मिलता है और बच्चों के आसपास भी संयम से रहता है ताकि उन्हें डर न लगे.