अजय बोकिल
हमारे देश में कॉमेडी की परंपरा पुरानी होते हुए भी ‘स्टैंड अप कॉमेडी’ कला और इसे परफार्म करने वाले कलाकारों का कोई शास्त्रीय आकलन शायद ही हुआ है। कला जगत में उनकी स्थिति स्टेज के ट्रांसजेंडर कलाकारों जैसी रही है। न थियेटर में, न सिनेमा में। न ही अभिनय की अपारंपरिक शैलियों में (हुआ हो तो कृपया करेक्ट करें)। जबकि बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध व 21 वीं सदी के पहले दशक तक देश में स्टैंड अप कामेडियनों ने लोगों को खूब हंसाया गुदगुदाया और राजनीतिक सामाजिक विसंगतियों पर हंसोड़ तरीके से चोट की।
बीते तीस सालों में उभरे अग्रणी स्टैंड अप कॉमेडियनों में राजू श्रीवास्तव का नाम अव्वल है। उन्होंने हास्य व्यंग्य की इस मंचीय शैली को नई दिशा और विस्तार दिया। कॉमेडी को मसखरेपन से बाहर निकाला। इस मायने में राजू श्रीवास्तव का जाना स्टैंड अप कामेडी के पुरोधा का जाना है। इसके आगे जरूरत हास्य अभिनय और किस्सागोई की इस मिश्रित शैली को उस बिंदु से आगे ले जाने की है, जहां राजू श्रीवास्तव उसे छोड़ गए हैं।
हमारे देश में पारंपरिक नाटकों में विदूषक, मसखरों या फिर किस्सागो की लंबी विरासत रही है। लेकिन आज जिसे हम ‘स्टैंड अप कामेडी’ (इसका कोई सटीक हिंदी पर्यायवाची नहीं है) कहते हैं, वो शुद्ध रूप से 21 वीं सदी की देन है। ये वो कला है, जो अमूमन सुशिक्षित श्रोता को ध्यान में रखकर परफार्म की जाती है। इसे स्टेज पर खड़ा अकेला कलाकार अपने स्वर, वाचा और शारीरिक भाव-भंगिमा के साथ परफार्म करता है।
चूंकि यह खड़े होकर परफार्म की जाने वाली कला है, इसलिए इसे स्टैंड अप कॉमेडी कहते हैं। दुनिया में सबसे पहले ब्रिटेन में इस कला का आरंभ एक महिला कलाकार नील पेरियर ने किया। इस कला के लिए ‘स्टैंड अप’ शब्द का प्रयोग पहली बार 1911 में किया गया। हालांकि नील ने जो परफार्मेंस दिया था, उसमे कॉमेडी गीत ज्यादा थे। 1917 में एक कॉमेडियन फिनले डन ने इसे स्टेज गॉसिप कहा।
स्टैंड अप कॉमेडी मुख्यत: तीन तरह की होती है। एक वैकल्पिक, दूसरी चरित्र केन्द्रित, जिसमें कलाकार एक काल्पनिक पात्र रचकर लोगों को हंसाता है, तीसरी सांगीतिक, जिसमें कलाकार गीतों की मजेदार पैरोडी कर लोगों को हंसाता है। चौथी है अवलोकनात्मक कॉमेडी, जिसमें जीवन की विसंगतियों और विद्रूपताओं पर मजेदार ढंग से चोट की जाती है। पांचवी है व्यंग्यात्मक, इसमें सेलेब्रिटीज,राजनेताओं आदि का उपहास किया जाता है। लोग उसे सुनकर हंसते हैं और मन ही मन कलाकार के साहस की दाद भी देते हैं। एक प्रकार से यह जनमानस में दबी प्रतिक्रिया की अभिव्यक्ति होती है।
राजू श्रीवास्तव वास्तव में अवलोकनात्मक और व्यंग्यात्मक कॉमेडी के सरताज थे। अस्सी के दशक की शुरुआत में जब राजू श्रीवास्तव का उद्भव हुआ, तब देश में सिनेमा में उस कॉमेडी और कॉमेडियनो का अवसान हो चुका था, जिसे कभी फिल्म के हिट होने की गारंटी माना जाता था। पचास के दशक में जॉनी वॉकर, साठ के दशक में महमूद और बाद में असरानी आदि कलाकारों ने कॉमेडी की प्रासंगिकता बनाए रखी। जब इस कामेडी में दोहराव, पनीले पंच और द्विअर्थी तत्व हावी होने लगे और फिल्में एक्शन पैक्ड होने लगी तो कॉमेडियनों की दुनिया सिमटती चली गई। और तो और खुद हीरो ही कॉमेडियन की भूमिका करने लगे तो जीवन में हास्य का तड़का बेस्वाद भंडारे में तब्दील होने लगा।
उन्हीं दिनो में राजू श्रीवास्तव जैसे लोग कॉमेडी के क्षितिज पर अपने दम पर उभरे और लोगों को स्टैंड अप कॉमेडी की एक अलग और सशक्त विधा से परिचित कराया। उससे पहले कॉमेडियनों को अमूमन मिमिक्री आर्टिस्ट कहा जाता था और वो आर्केस्ट्रा पार्टी में सलाद की तरह मौजूद रहते थे। उनकी अपनी कोई खास पहचान नहीं थी। बल्कि कई बार उनकी मिमिक्री से संगीत की स्वरधारा में खलल ही महसूस होता था। उन्हें ज्यादा कोई याद भी नहीं रखता था।
राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था। उन्होंने पश्चिमी स्टैंड अप कॉमेडी का अध्ययन किया था या नहीं, पता नहीं, लेकिन उन्होंने वो तत्व सहजता से पकड़ा, जिसकी स्टैंड अप कॉमेडी को लोकप्रिय बनाने में दरकार थी। साथ ही मनोरंजन टीवी चैनलों के निजीकरण ने इस विधा को शोहरत के शिखर पर पहुंचा दिया। ऐसी विधा जिसे आप परिवार के साथ कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं और जिसे देखकर जीवन के दुखों को कम कर सकते हैं।
राजू श्रीवास्तव की खूबी यही थी कि उन्होंने तमाम पात्र अपने आसपास और मध्यमवर्गीय जीवन से चुने। हास्य कलाकार के पीछे छिपा दर्द अगर फिल्म ‘ मेरा नाम जोकर’ में राज कपूर ने अभिव्यक्त किया था तो एक सामान्य परिवार से आने वाले कॉमेडियन की दर्दभरी अंतर्कथा को राजू श्रीवास्तव बहुत सफाई से मंच पर पेश करते थे। एक कॉमेडियन की स्टेज शो खत्म हो जाने के बाद होने वाली दुर्गत अपने आप में विडंबना की पराकाष्ठा है।
यानी एक कलाकार की पूछ तभी तक है, जब तक वो स्टेज पर लोगों को हंसाता रहे, बाद में तुम कौन और हम कौन। कार्यक्रम स्थल से निकल कर वो धक्के खाता रहता है। आयोजक भी मानदेय देकर अपनी इतिश्री समझ लेते हैं। लेकिन किसी कलाकार को दिया जाने वाला मानदेय उसकी कला प्रतिभा की पावती नहीं होता।
राजू श्रीवास्तव कानपुर के थे और अवधि संस्कृति की मासूमियत और खरेपन ने उन्हें गजोधर जैसा पात्र गढ़ने को प्रेरित किया। उन्होंने उसके भीतर खुद को देखा और जिया। कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने और बाद में स्टार स्टैंड अप कॉमेडियन बनने के बाद उन्होंने आगे बढ़ने के नए क्षितिज राजनीति में भी तलाशे। खास बात यह थी कि उन्होंने अपनी स्टैंड अप कामेडी को अश्लीलता से हमेशा बचाया। उन्हें यूपी में योगी सरकार ने राज्य फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष भी बनाया।
लेकिन सच्चे कलाकार का काम अपनी कला का राजनीतिक अनुवाद नहीं है। लोक स्वीकृति और उससे मिलने वाली ऊर्जा ही कलाकार, लेखक, पत्रकार को अनंतकाल तक जीवित रहती है। राजू श्रीवास्तव की उम्र महज 58 साल थी। दिल्ली एम्स में 42 दिनों तक मौत से संघर्ष करते करते उन्होंने बुधवार को हमेशा के लिए आंखें मूंद लीं। वैसे कॉमेडियन तुलनात्मक रूप से शायद कम ही जी पाते हैं। जीवन की हंसोड़ विसंगतियां उनकी जीवन रेखा को मानो घिस देती हैं।
कई बार सर्जक अपनी विधा बदल लेता है, लेकिन स्टैंड अप कॉमेडी में इसकी गुंजाइश कम है, क्योंकि वह कभी निेष्क्रिय होकर बैठ नहीं सकती। स्टैंड अप कॉमेडियन कोई जोकर नहीं होता, वो जोक को हंसोड़पन के साथ चुभने की सीमा तक ले जाता है। उसका हर पंच कहीं भीतर तक धंसता है। लिहाजा ‘स्टैंड अप कॉमेडी’ एक प्यार से की गई ‘सोशल सर्जरी’ भी है। स्टैंड अप कॉमेडियन व लेखक नॉर्म मेकडॉनल्ड ने भी 61 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्हें रक्त कैंसर था। हैरी पॉटर किताबों और बाइबल के बारे में नॉर्म ने कहा था कि मैं समझता हूं कि जब आप किसी धर्म से भिड़ते हैं तो आपको इस बात क्या ध्यान रखना चाहिए कि आप क्या कह रहे हैं।(मध्यमत)
डिस्क्लेमर– ये लेखक के निजी विचार हैं। लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता, सटीकता व तथ्यात्मकता के लिए लेखक स्वयं जवाबदेह है। इसके लिए मध्यमत किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है। यदि लेख पर आपके कोई विचार हों या आपको आपत्ति हो तो हमें जरूर लिखें।
—————-
नोट– मध्यमत में प्रकाशित आलेखों का आप उपयोग कर सकते हैं। आग्रह यही है कि प्रकाशन के दौरान लेखक का नाम और अंत में मध्यमत की क्रेडिट लाइन अवश्य दें और प्रकाशित सामग्री की एक प्रति/लिंक हमें [email protected] पर प्रेषित कर दें। – संपादक