ड्रग्स के नशे के खिलाफ जन-अभियान

0
1370

इन्दौर/ अन्तर्राष्ट्रीय एंटी ड्रग एब्‍यूज अवेयरनेस वीक, नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में, इंदौर में लोगों को एनडीपीएस ड्रग्स के नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने व उन्हें नशे से दूर करने के उद्‌देश्य से चलाये जाने वाले नशा मुक्ति सप्ताह की शुरुआत करते हुए गुरुवार को अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स दिलीप सोनी ने, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली इंदौर के विभिन्‍न इलाकों से होती हुई मजदूर चौक पर समाप्त हुई।

नशामुक्ति के लिये प्रेरित करने वाली इस रैली में थाना प्रभारी नारकोटिक्स अशोक श्रीवास्तव, उप निरीक्षक आरती कटियार, सीमा मिमरोट, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र ठाकुर, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा, जिला प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन, एसपी संयोजक जुगल किशोर गुर्जर, संतोष सिंह यादव, नवीन मास्टर, बालकृष्ण काबरा, सजंय शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, विजय गुर्जर, रवि भाटिया, मुजफ्फर खान, भागवती शर्मा, मीरा दुबे व पदाधिकारीगण सहित करीब 500 नगर सुरक्षा समिति सदस्‍यों व आम जनता ने भाग लिया ।

इस दौरान सदस्यों ने लोगों को नशे से दूर रहने व इनके व्यसन से क्या दुष्परिणाम होते है, इनके बारें में बताते हुए नशा छोड़ने की सीख दी। रैली में शामिल लोग व्‍यसन करने वालों को जागरूक करने के इरादे से अपने हाथों में विभिन्न नारों की तखितयां लिए हुए थे।

रैली में महिलाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मजदूर चौक पर 113 लोगों ने सकंल्प पत्र भरकर नशा छोड़ने का सकंल्प भी लिया। श्री दिलीप सोनी ने नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए, कहा कि हमें खुद को व अपने परिजनों को इस व्यसन से दूर रखना होगा। यह नशा मुक्ति सप्ताह 26 जून तक चलेगा, जिसमें नशामुक्ति के प्रति जागरूकता हेतु शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here