वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि तपती धूप में नंगे पैर रहकर खरबई ग्राम पंचायत के 21 युवा ने संकल्प लेकर अपनी ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करवाने का प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इसके साथ गाँव से निकलने वाले कचरे के उचित प्रबंधन के लिए युवाओं ने जो कार्य किया है वह जिले में ही नहीं प्रदेश और देश में एक मिसाल है। वन मंत्री डॉ. शेजवार रायसेन जिले के ग्राम खरबई में जन-प्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों के सम्मान समारोह तथा कचरे से कंचन परियोजना के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। वन मंत्री डॉ. शेजवार ने राज्य स्वच्छता मिशन के उपायुक्त सुधीर जैन सहित खरबई ग्राम पंचायत के 21 युवाओं को संकल्प पूर्ण होने पर जूते पहनाए तथा शाल भेंटकर बधाई दी।
वन मंत्री डॉ. शेजवार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी के इस संकल्प की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यदि जिले के प्रत्येक गाँव में ऐसे दो-चार युवा भी गाँवों को स्वच्छ बनाने के लिए कृत संकल्पित हो जाएं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत का स्वप्न पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘ग्राम उदय से भारत उदय” अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गाँव के प्रत्येक ग्रामवासी को अपने गाँव के विकास की योजना बनाने में योगदान देने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम वीदपुरा जोड़ पर शीघ्र ही सुलभ शौचालय और किचन शेड का भी निर्माण करवाया जाएगा, जिससे वहाँ रुकने वाले यात्रियों को खुले में शौच न जाना पड़े।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि खरबई ग्राम पंचायत के इस स्वच्छता संकल्प के बाद अब जिले के गाँवों में स्वच्छ संध्या टाकीज चलाए जाएंगे। इसके लिये जिले की 100 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इन गाँवों में फिल्म के माध्यम से स्वच्छता अभियान सहित अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े संदेश दिखाए जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में दिए गए भाषणों का भी प्रसारण किया जाएगा.