सरकार के निशाने पर मध्यवर्ग

राकेश अचल

विश्वव्यापी कोरोना संकट की आड़ में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने में नाकाम रही देश की सरकार निम्न वर्ग का कचूमर निकलने के बाद अब मध्यवर्ग को निशाने पर ले चुकी है। निम्न वर्ग तो सड़कों पर भूख-प्यास से जूझते हुए भी सरकार के खिलाफ संगठित नहीं हो पाया है, लेकिन मध्यवर्ग इस तरह की कोई कोशिश न कर बैठे इसलिए अब उसकी कमर तोड़ने का अभियान शुरू हो गया है। जैसे-जैसे देश लॉकडाउन से बाहर आ रहा है, वैसे-वैसे मध्यवर्ग की मुश्कें बाँधने का इंतजाम किया जा रहा है।

पिछले दिनों 20 लाख करोड़ के पैकेज में मध्यवर्ग के लिए सरकार ने कोई महत्वपूर्ण योजना नहीं बनाई, क्योंकि उसे पता है की ये ही एक ऐसा वर्ग है जो पूरे दो माह घर में चुपचाप बैठकर खाने-पीने की नई रेसिपी बनाने में उलझा रहा। यह वर्ग न कतारों में लगा और न इसने घर वापसी के लिए रेल, बस की मांग की। पैदल चलने का तो सवाल ही नहीं। इसी वर्ग की जेबें कतरने के लिए सरकार ने पहले तो सरकारी नौकरियों में लगे लोगों की जेबें काटीं अब गैर सरकारी नौकरियों में काम करने वालों की जेबों पर धावा बोला जा रहा है।

देश की 68 फीसदी जनसंख्या गांवों में और बाकी की शहरों में रहती है। ग्रामीण भारत को तो कोरोना ने दिन में ही तारे दिखा दिए हैं, लेकिन अब बारी उस तीस फीसदी शहरी आबादी की है जो अपने गांवों से कट चुकी है और भाग कर कहीं नहीं जा सकती। इस आबादी में वे 10 करोड़ बूढ़े भी हैं जिनका जीवन या तो सरकारी पेंशन पर कटता है या फिर परिवार के रहमो करम पर।

आपको मालूम ही होगा की भारत का मध्यम वर्ग हमेशा से अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार रहा है, इसलिए देश की अर्थव्यवस्था का निर्धारण भी इस मध्यम वर्ग को देखकर किया जाता है। मध्यम वर्ग की वार्षिक आय 3.14 लाख सालाना से लकर 17 लाख सालाना तक हो सकती है।

आंकड़े बताते हैं कि भारत सरकार ने अब इसी मध्यम वर्ग का दोहन करने के हिसाब से अपनी नीतियों का निर्धारण किया है। अब रेलें चलें या हवाई जहाज, लुटेगा मध्यम वर्ग ही। जो कुछ क्रय शक्ति बची है इसी मध्यम वर्ग के पास है। यही वर्ग भविष्य में सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ये उत्पादक नहीं बल्कि उपभोक्ता वर्ग है। इसकी न कोई जड़ है और न जमीन। ये भागकर कहीं नहीं जा सकता। ये वर्ग गांवों से अपनी जड़ें काट चुका है और शहर ने इसे दड़बों में कैद कर दिया है। इसे हर सेवा की कीमत देना पड़ती है, इसके पास न हवा है, न पानी और न रोशनी।

दुनिया के लिए भारत का यही मध्‍यम वर्ग सबसे बड़ा बाजार है। कोरोना संकट ने इस बाजार को एक नयी शक्ल दे दी है। भारत की 60 फीसदी आबादी भले ही सेनेटाइजर न खरीदे, मास्क न खरीदे, लेकिन ये वर्ग इसके लिए हाजिर है। जीवन रक्षा के लिए यही वर्ग है जो लुटने के लिए सदा तैयार रहता है। एक तरह से मध्‍यम वर्ग भेड़ है जिसे सरकार कभी भी मूंड सकती है, क्योंकि ये वर्ग आत्मनिर्भर नहीं है। इसे घर की सफाई से लेकर बर्तन, कपड़े धोने, प्रेस करने और अन्य ऐसे ही हर काम के लिए सेवकों की जरूरत होती है।

पूरे 60 दिन घरों में कैद रहा ये मध्‍यम वर्ग जैसे ही बाजार में उतरेगा अर्थव्यवस्था हरी-भरी होती दिखाई देने लगेगी, लेकिन वास्तव में होगी नहीं। यही कारण है कि जिस हड़बड़ी में देश में लॉकडाउन कर निम्न आय वर्ग की ऐसी-तैसी की गयी थी, ठीक वैसी ही दुर्दशा लॉकडाउन को हड़बड़ी में हटाकर मध्‍यम वर्ग की होने वाली है।

आप सोचते होंगे की सरकार ये सब किसी दबाव में कर रही है, लेकिन हकीकत ये नहीं है। यह सब एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। सरकार ने जिस तरह से दो माह तक कथित सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर जोर दिया था, अब वही सरकार इस सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़वा रही है, क्योंकि सरकार के पास इसका कोई विकल्प ही नहीं है, संसाधन तो खैर हैं ही नहीं। इसलिए जब दूरी घटेगी तो बीमारी बढ़ेगी और जब बीमारी बढ़ेगी तो बाजार लूटपाट के लिए तैयार खड़ा मिलेगा।

बहरहाल सरकार अपनी चाल चल रही है, जनता को भी इसका मुकाबला करने की तैयारी करना चाहिए। क्योंकि विखंडित विपक्ष तो आपकी मदद करने से रहा और संगठित सत्तापक्ष आपको लूटने के लिए कमर कसकर तैयार है ही। ये वो दौर है जब मीडिया हथियार डाल रहा है। जान का भय दिखाकर दो महीने निकालने वाली सरकार अब दूसरे मुद्दों की तरफ जनता का ध्यान बांटने में लगी है। फिर से मंदिर सामने है, महंगाई सुरसा बनकर खड़ी है ही।

पिछले दो महीने से खाली बैठा बाजार जनता को लूटने के लिए उत्सुक है, सरकार उसके साथ है, केवल जनता अनाथ है। इस अनाथ जनता के हाथ में ही सब कुछ है और कुछ भी नहीं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जो इन दो महीनों में कराहा न हो, लेकिन सबका उपचार नहीं किया गया। मुश्किल ये है कि सरकार अब उपचार करेगी या सियासत, क्योंकि उसकी सेहत के लिए तो सियासत ही उपचार है।

————————————-

आग्रह

कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर मध्‍यमत यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://www.youtube.com/c/madhyamat

टीम मध्‍यमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here