ओम वर्मा
-
इमरान को अमेरिका और भारत जैसे रिश्तों की दरकार।
दहशतगर्दों को सदा, देते रहे पनाह।
बिल्ली बन अब चल पड़े, ख़ुद ही हज की राह॥ -
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने ग्रीक समकक्ष निकोस डेंडियास के साथ महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया।
प्रासंगिकता आज भी, है जिसकी मौजूद।
गांधी दर्शन है जहाँ, वहाँ फ़ेल बारूद॥ -
प्रियंका और राहुल से मिलने के बाद सिद्धू सुलह फ़ॉर्मूले पर राजी। नई भूमिका मिलने की संभावना।
उतरे पैराशूट से, माँग रहे पंजाब।
अमरिंदर हैं आपसे, पहले वहाँ जनाब॥ -
कांग्रेस में संवाद की परंपरा ख़त्म होने पर पूर्व गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने उठाए सवाल।
सुन लें हायकमान जी, शिंदे की फ़रियाद।
जारी रहना चाहिए, दल हित में संवाद॥ -
सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगर उनका गठबंधन यूपी का विधानसभा चुनाव जीतेगा तो हर साल अलग अलग समाज का एक यानी कुल पाँच सीएम व चार यानी कुल बीस डिप्टी सीएम बनाए जाएँगे।
हर दिन राजा हो नया, ऐसा करो उपाय।
सभी जातियों को तभी, यहाँ मिलेगा न्याय॥