माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं का रिजल्ट 16 मई को घोषित होगा. रिजल्ट को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार कक्षा 10वीं में प्रदेश भर से 12लाख 28हजार 703 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
शिक्षा मंडल की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि बोर्ड मुख्यालय में सोमवार शाम को चार बजे स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी रिज्लट घोषित करेंगे. इस मौके पर मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा.
गौरतलब है कि 12 मई को एमपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. जिसमें राज्य के 69.33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. इस बार भी 12वीं बोर्ड में छात्राओं ने ही बाजी मारी.