भोपाल/ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी को सम्मानित किया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय को गत दिवस भोपाल में आयोजित एक समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
2018 में स्थापित मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी मध्य भारत का अग्रणी शैक्षणिक संस्थान बन गया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, प्रशिक्षण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इसे पूर्व में सेंट्रल इंडिया की मोस्ट ट्रस्टेड यूनिवर्सिटी का खिताब भी मिल चुका है।
विश्वविद्यालय समूह ने सीहोर जिले के गादिया, बिलकिसगंज क्षेत्र में 635 बिस्तरों वाला एमजीयू हॉस्पिटल भी स्थापित किया है, जो एकीकृत स्वास्थ्य तंत्र (इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम) से युक्त है। यहां आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के साथ-साथ आयुर्वेद पद्धति से भी रोगियों का उपचार किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय में ड्रोन पायलट, कृषि, आयुर्वेद, फार्मेसी, पैरामेडिकल, विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, कानून और पत्रकारिता सहित कई व्यावसायिक और अकादमिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनके माध्यम से विद्यार्थियों के लिए रोजगार और कॅरियर के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की खेल सुविधाएं भी विकसित की गई हैं। ‘प्रक्रम’, ‘युवा महोत्सव’ जैसे सांस्कृतिक आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने में मदद कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में हो रहे उच्चस्तरीय शोध कार्य ज्ञान निर्माण और समाज सेवा की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।