दिल्ली के भागीरथ पैलेस मार्केट की दुकानों में गुरुवार रात भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां रात से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अभी तक आग नहीं बुझाई जा सकी है। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अत्याधुनिक मशीनों से लैस फायर ब्रिगेड की गाडियां पूरी ताकत से आग बुझाने में जुटी है। फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया कि आग लगने की जानकारी रात करीब दस बजे मिली थी। जब तक आग बुझाने वाली गाडियां वहां पहुंचती तब तक आग कई दुकानों में फैल चुकी थी। आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है। आग के कारण दुकानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। वहां रखा लाखों रुपये का सामान खाक हो गया है।