वन विहार से तेन्दुआ बाहर निकला, सर्चिंग जारी

0
3539

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से आज अलसुबह एक तेन्दुआ हाऊसिंग से बाहर निकल गया। सावधानी बरतते हुए आज वन विहार को पर्यटकों के लिये बंद कर दिया गया है। तेन्दुआ की सघन सर्चिंग जारी है। रात में भी नाइट विजन में तेन्दुआ की सर्चिंग की जायेगी।

गौरतलब है कि तेन्दुआ को मार्च 2016 में रेहटी के बनियागाँव के कुँए से रेस्क्यू कर लाया गया था। जिसके बाद उसे वन विहार लाया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here