आठवीं तक के विद्यार्थियों को मुफ्त पुस्तकें बाँटने के निर्देश

राज्य सरकार ने अगले शिक्षा सत्र में कक्षा एक से आठवीं तक की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित करवाने के निर्देश दिये हैं.

राज्य सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि यह आदेश पंजीकृत मदरसों और और संस्कृत शालाओं पर भी लागू होगा.

आदेश में कहा गया है कि पंजीकृत मदरसों और और संस्कृत शालाओं में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी, जो शाला में दर्ज नहीं हैं, उन्हें भी पुस्तकें वितरित की जाए.

शासन ने पुस्तकों का वितरण निर्धारित समय-सीमा के अंदर करने, प्राप्त एवं वितरित पुस्तकों का भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिये हैं.

इस बारे में जिला स्तर पर कलेक्टरों को मॉनटरिंग करने के निर्देश पिछले दिनों दिए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here