ग्वालियर/ देश में कोविड के नए वेरियेंट के बढ़ते खतरे का साया ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले पर भी मंडराने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि कोरोना की स्थिति चिंताजनक होने खबरों के बीच सरकार इस बात पर विचार कर सकती है कि क्या ग्वालियर व्यापार मेला लगाना उचित रहेगा? क्योंकि सरकार आम आदमी के स्वास्थ्य और उसकी जान की चिंता पहले करेगी। हालांकि अभी ऐसी गंभीर स्थिति दिखाई नहीं दे रही है, पर भविष्य में यदि कोरोना पांव पसारेगा तो हम मेले को लेकर विचार करेंगे। फिलहाल मेला आयोजित करने की तैयारियां चल रही हैं।
मंत्री ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले में सरकार ने स्थानीय व्यापारियों की मांग को देखते हुये आटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों के आरटीओ पंजीयन टैक्स में 50 प्रतिशत छूट की घोषण कर दी है। मेला में दुकानदार दुकानें लगाने की तैयारी कर रहे हैं। झूला सेक्टर तैयार हो गया है। खानपान के कई स्टाल लग गए हैं।