मध्यप्रदेश के ग्राम निनौरा में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विचार महाकुंभ के दूसरे दिन 13 मई को विभिन्न विषयों पर वैचारिक सत्रों का आयोजन होगा. जिसमें योगगुरू बाबा रामदेव और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. वैचारिक सत्रों का आयोजन सुबह 9.30 से लेकर शाम 7 बजे तक होगा.

कृषि एवं कुटीर कुंभ में आएंगे योगगुरू

विचार महाकुंभ का पूर्णकालिक सत्र कृषि और कुटीर कुंभ में बाबा रामदेव का संबोधन होगा. सत्र की शुरूआत सुबह 9.30 बजे होगी. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी इसी सत्र में अपने विचार रखेंगे.

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर जलवायु परिवर्तन पर रखेंगे विचार

महाकुंभ का द्वितीय पूर्ण सत्र सतत विकास और जलवायु परिवर्तन विषय पर केंद्रित होगा. जिसमें केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर विचार मंथन करेंगे. सत्र सुबह 11.30 बजे शुरू होगा.

सम्यक जीवन पर चिंतन करेंगे आध्यात्मिक गुरू

वैचारिक महाकुंभ का तीसरा सत्र दोपहर 3 बजे आयोजित होगा. सम्यक दर्शन पर आयोजित इस सत्र में थाइलैंड से आए भिक्खुनी धम्मानंदा, स्टीफन नेप, रामदास लांब, मिषेल क्रेमो और वेटटे रोषर संबोधित करेंगे.

महिला शक्ति के अधिकारों पर होगा मंथन

महिला शक्ति के अधिकारों पर केंद्रित महाकुंभ का आखिरी सत्र शक्ति कुंभ शाम 5 बजे आयोजित होगा. इसमें गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, अध्यक्षता करेंगी. गीता गुंदे, स्वामिनी विमलानंद और निवेदिता भिड़े इस सत्र को संबोधित करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here