भोपाल/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अफसरशाही को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मीडिया में कोई खबर छपी है तो तुरंत उसका संज्ञान लें और उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। यदि आप लोगों ने एक्शन नहीं लिया तो फिर मुझे आप पर एक्शन लेना पड़ेगा। अब यह रवैया नहीं चलेगा कि खबर छप गई तो छप गई… क्या फर्क पड़ता है… यह समय मीडिया और सोशल मीडिया की सूचनाओं को नजरअंदाज करने का नहीं है… हर अधिकारी अपने विभाग के बारे में छपी खबरों का संज्ञान लेने और उस पर कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार है… खबर पढ़ने की आदत डालें… आप लोगों को सूचना देना सिर्फ जनसंपर्क विभाग का ही काम नहीं है… आप सभी को खुद भी अलर्ट रहना होगा… (देखिये मुख्यमंत्री की चेतावनी का पूरा वीडियो)