दीपक गौतम
वेदना (बदला हुआ नाम) मध्यप्रदेश की राजधानी में पिछले आठ साल से एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। इसके पहले भी वे भोपाल के दूसरे निजी स्कूलों में अध्यापन से जुड़ी रही हैं। एक दशक से ज्यादा के अपने कार्यकाल में वेदना ने कोराना काल जैसा संकट पहले नहीं झेला है। यह सच्ची कहानी कोरोना काल में हुए पहले लॉकडाउन के समय की है, जिसमें अकेले वेदना ही नहीं न जाने कितने ऐसे निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की पीड़ा छिपी है, जो सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं।
वेदना मार्च के चौथे पखवाडे़ में अपने घर पर लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा के काम निपटा रही थीं। अचानक उनके फोन पर एडमिन स्कूल कॉलिंग फ्लैश हुआ। आटे से सने हाथों को जल्दी से कपड़े से पोंछते हुए वेदना ने फोन उठाया ही था कि उधर से आवाज आई आपके पास लैपटॉप तो है न वेदना जी। वेदना ने कहा- जी हां। तो फिर, एडमिन साहब बोले, सुनिए आप अपने लैपटॉप और मोबाइल पर जूम ऐप डाउनलोड कर लीजिए और तेज स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था दुरुस्त रखिए। एक अप्रैल से स्कूल ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रबंधन की ओर से आपको भी ऑनलाइन क्लास लेने के लिए चुना गया है। वेदना किचन से निकलकर अपने लैपटॉप को निहार रही थी। आटा अधसना किचन के प्लेटफॉर्म पर रखा हुआ था।
वेदना टीवी पर कोरोना के अपडेट ले रहे अपने पति कैवल्य से बोली कि सुनिए दो-चार रोज बाद से ऑनलाइन क्लास शुरू हो रही हैं। मुझे आपके लॅपटॉप की जरूरत रहेगी। वेदना के पतिदेव ने तपाक से कहा कि क्या तुम ये 10 से 15 हजार रुपये की प्राइवेट टीचर की नौकरी में सिर खपाती रहती हो। इससे ज्यादा तो तुम खुद ट्यूशन से कमा सकती हो। कोविड-19 जैसी विपदा के समय भी तुम्हारे स्कूल वाले बच्चों को ऑनलाइन क्लास में उलझा रहे हैं। पहली बार तो बच्चों को घर पर अपने दादा-दादी और मां-बाप के साथ इतना ज्यादा समय बिताने को मिल रहा है। वो शायद स्कूल वालों से देखा नहीं गया। वेदना बोली आप क्यों नाहक इस पर बहस कर रहे हैं। अब जब स्कूल प्रबंधन ने फैसला ले ही लिया है, तो क्लास तो लेनी ही पडे़गी।
वेदना अपने पति से इतनी बात करने के बाद फिर आटे को गूंधने में जुट गई थी। परिवार के लिए खाना बनाने के बाद उसे साफ-सफाई सहित घर के दूसरे काम भी निपटाने थे। कुछ रोज बाद घर की जिम्मेदारियों के बीच वेदना का ऑनलाइन क्लास लेने का सिलसिला शुरू हो चुका था। तमाम तकनीकी व्यवधानों और पहली बार ऑनलाइन क्लास के अनुभवों से गुजरते हुए वेदना धीरे-धीरे इसकी अभ्यस्त हो रही थी। हालांकि स्कूल में 40 से 45 मिनट की एक कक्षा ऑनलाइन में डेढ़ घण्टे तक की हो रही थी।
आधा अप्रैल बीत चुका था और वेदना की मार्च की सैलरी एक दिन पहले ही सैलरी अकाउंट में क्रेडिट हुई थी। ऑनलाइन क्लास को लेकर शहर के दूसरे स्कूलों ने भी काम शुरू कर दिया था। शहर के लगभग दो दर्जन से ज्यादा बड़े निजी स्कूल और इनमें पढ़ा रहे 200 से ज्यादा शिक्षक इसी उहापोह से गुजर रहे थे। इस बीच इन बड़े निजी स्कूलों में प्रतिस्पर्धा सी भी चल रही थी। वे पैरेंट्स के बीच, स्कूल में ऑनलाइन क्लास को लेकर, प्रचार करने में जुटे थे, ताकि लॉकडाउन के बावजूद आने वाले शिक्षा-सत्र में ज्यादा से ज्यादा बच्चे जुटाए जा सकें।
तमाम तरह की परेशानियों को पार करते हुए वेदना अप्रैल में अपनी तय कक्षाएं पूरी कर चुकी थी। मई की तेज धूप के साथ लॉकडाउन में कुछ-कुछ ढील के बीच उसे अपनी सैलरी का इंतजार था। लेकिन सैलरी अकाउंट में जब सैलरी क्रेडिट होने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया तो उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। 6212 रुपये का कुल भुगतान उसे किया गया था। स्कूल प्रबंधन के एचआर और एडमिन से जब उसने बात की तो वेदना को जवाब मिला कि स्थितियां अनुकूल नहीं हैं। सबके वेतन में कटौती की गई है। फिर ऑनलाइन क्लास में तो काम भी कम रहता है।
वेदना कुछ जवाब नहीं दे सकी थी, लेकिन उसे स्कूल के वर्क स्लोगन की टैगलाइन अब चुभ रही थी। जिसमें एक टीम, एक परिवार और हर विपदा में साथ की बात थी। वेदना अपनी पीड़ा के साथ अभी भी ऑनलाइन क्लास ले रही है। क्योंकि उसने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है, उसे लगता है कि स्थितियां सामान्य होने के बाद उसकी सैलरी और मुस्कान दोनों वापस लौटेंगी। इस समय ऐसी कई वेदना हैं, जो देशभर के निजी स्कूलों में अपनी पीड़ा छिपाकर चेहरे पर मुस्कान लिए बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रही हैं।
यह कोरोना काल में निजी स्कूलों की एक दुःखद तस्वीर है, जो छोटे शहरों में सबसे ज्यादा है। यह समस्या निजी स्कूल शिक्षकों के वेतन में कटौती या नौकरी जाने तक नहीं है। यह शिक्षण संस्थाओं के प्रति शिक्षकों का भरोसा टूटने का दौर है, जिसका खमियाजा शिक्षण संस्थानों को निकट भविष्य में जरूर चुकाना होगा।
नोटः इस कहानी में नाम और स्थान बदल दिए गए हैं। वेदना की ‘‘वेदना’ का तो कोई न कोई तार मुझसे जुड़ा हुआ था, जो उनकी पीड़ा मुझ तक पहुंच सकी। इस कोरोना काल में देशभर के निजी स्कूलों के लाखों शिक्षकों की सैलरी कतर दी गई है। इतना ही नहीं स्पोर्ट्स, ड्रामा, डांस, म्यूजिक और अन्य एक्टिविटीज के टीचर्स अस्थायी तौर पर स्कूल मालिकान ने घर बिठा दिए हैं। सवाल यह है कि क्या कोरोना के पहले निजी स्कूलों ने पिछले कुछ सालों में इतना भी मुनाफा नहीं कमाया है कि शिक्षकों को इस कठिन समय में कुछ माह लगातार बिना कटौती भुगतान कर सकें?
————————————-
आग्रह
कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर मध्यमत यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
https://www.youtube.com/c/madhyamat
टीम मध्यमत