भोपाल, अक्टूबर 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में 89 लाख मतदाताओं के मोबाइल नंबर एकत्रित किये जा चुके हैं। मतदान के पहले मतदाताओं को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर वोट अवश्य डालने को कहा जायेगा।
सबसे अधिक मोबाइल नंबर इंदौर जिले के मतदाताओं से एकत्रित किये गये हैं, जिसकी संख्या 10 लाख 87 हजार 682 है। इसके बाद के क्रम में 7 लाख 98 हजार 816 भोपाल, 5 लाख 63 हजार 45 सीहोर, 4 लाख 86 हजार 70 जबलपुर, 4 लाख 42 हजार 185 ग्वालियर, 4 लाख 3 हजार 228 छतरपुर, 3 लाख 19 हजार 566 भिंड, 2 लाख 78 हजार 896 सागर, 2 लाख 19 हजार 708 रतलाम प्रमुख रूप से शामिल हैं, जहाँ मतदाताओं के मोबाइल नंबर संग्रहीत किये गये हैं।