भोपाल, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण में युवा योगदान करें। अपने देश और समाज के लिये अर्थपूर्ण जीवन जियें। मुख्यमंत्री यहाँ ‘माँ तुझे प्रणाम’ योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ कर रहे थे। इस चरण में प्रदेश के पंद्रह जिले के युवा तानोत माता, लोंगोवाल, वाघा बॉर्डर और हुसेनीवाला सीमा पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर जाने वाले इन दलों के प्रभारियों को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा।

श्री चौहान ने कहा कि युवा जिस क्षेत्र में भी जायें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। कोई भी देश तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक कि युवाओं में देश के प्रति लगाव नहीं हों। हमारे यहाँ पूरे विश्व को कुटुम्ब माना गया है। हजारों वर्ष तक भारत ने दुनिया का मार्गदर्शन किया है। शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये भोपाल में शौर्य-स्मारक बनाया जा रहा है। युवाओं में देश-भक्ति की भावना जगाने के लिये माँ तुझे प्रणाम जैसी योजना बनायी गयी है।

कार्यक्रम को सांसद अनिल माधव दवे ने भी संबोधित किया। सीमाओं पर जाने वाले युवाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण एम. मोहनराव तथा संचालक खेल डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here