भोपाल, सितंबर 2013/ मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप प्लॉन के जरिये मतदाताओं को निरंतर जागरूक एवं शिक्षित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने समस्त कलेक्टर को पत्र भेजकर नैतिक मतदान विषय पर जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतियोगिताएँ करने के निर्देश दिये हैं। प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान अर्जित करने वाले तीन विद्यार्थी को पुरस्कृत करने को भी कहा गया है।
शैक्षणिक संस्थाओं में चयनित विद्यार्थियों के बीच पहले जिला-स्तर तथा फिर राज्य-स्तर पर प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिये गये हैं। पोस्टर, केंटीन, वाद-विवाद, लेख, नाटक, गुब्बारा, रंगोली तथा कलेक्टर द्वारा निर्धारित अन्य विषयों पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा सकेंगी। प्रतियोगिताओं में रुपया, शराब या अन्य प्रलोभन लेकर वोट देना दण्डनीय अपराध, डरा-धमकाकर वोट देने से रोकना तथा वोट माँगना दण्डनीय अपराध है, जैसे विषय रेखांकित किये जायेंगे। प्रतियोगिताओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने को भी कहा गया है।
जिले में प्रतियोगिताओं की जानकारी मीडिया पार्टनर को भी देने के निर्देश दिये गये हैं। प्रतियोगिताओं की रिकार्डिंग कर जिलों की वेबसाइट तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक अकाउंट में भी डालने को कहा गया है।
प्रतियोगिताएँ विधानसभा चुनाव के पहले कम से कम तीन बार प्रत्येक जिले में आयोजित करवाने के निर्देश दिये गये हैं। पहला चरण आगामी 20 सितम्बर, दूसरा चरण 10 अक्टूबर तथा तीसरा चरण 30 अक्टूबर तक पूर्ण करवाने को कहा गया है। प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तथा प्रगति प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये हैं।