भोपाल, अगस्‍त 2013/ युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए भोपाल में 18 एवं 19 अगस्त को ईदगाह हिल्स स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में मेगा जॉब फेयर का आयोजित किया जा रहा है। जॉब फेयर में विभिन्न प्राइवेट कंपनियों जैसे अनंत स्पिनिंग मिल्स मंडीदीप, वर्धमान यार्न मंडीदीप, यूरेका फोर्ब्स प्रा.लि.जयपुर, ऐशकोम मीडिया इंडिया प्रा.लिमिटेड, प्रसन्ना परपल, मोबिलिटी सोल्‍यूशन प्रा.लिमिटेड और अन्य कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों जैसे ट्रेनीज वर्कस, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी गार्ड, वाहन चालक, कंडक्टर आदि पदों पर भर्ती की जायेगी। विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक और शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं तक पदानुसार रहेगी। इच्छुक आवेदक 18 एवं 19 अगस्त,13 को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स भोपाल में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार के लिए स्वयं के व्यय पर उपस्थित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here