भोपाल/ मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में युवा वैज्ञानिकों के लिए गत दिवस अंतर्राष्ट्रीय थॉमस बुफ्फोर्ड अवार्ड्स आयोजित हुए। एमजीयू और ईस्ट हिमालयन सोसाइटी की ओर से हुए ऑनलाइन आयोजन में कुलपति प्रो. अरुण कुमार पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अमेरिका से भी कई प्रख्यात वैज्ञानिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सोसाइटी के संस्थापक सचिव प्रोफेसर एपी दास ने बताया कि दो प्रख्यात पादप वैज्ञानिकों थॉमस और बुफ्फोर्ड के नाम पर यह प्रतिष्ठित अवार्ड्स रखे गए। इस अवसर पर सुज़ैन थॉमस अमेरिका से जुडी और युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में डॉ. पयोनिम को प्रथम, डॉ प्रनोती को द्वितीय और डॉ. तबा येही को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। हारवर्ड यूनिवर्सिटी के डॉ. कांची गाँधी ने युवा वैज्ञानिकों की सराहना की और शोध क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा आने के लिए प्रेरित किया।

मानसरोवर समूह की चेयरपर्सन श्रीमती मंजुला तिवारी एवं सीईडी इंजीनियर गौरव तिवारी ने विजेता युवा वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने शोध कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय मंच तक ले जाने की प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here