भोपाल/ डिजिटल वर्ल्ड मीडिया के पारंपरिक स्वरूप को तेजी से बदल रहा हैं। प्रिंट मीडिया, टेलीविज़न और रेडियो में कंटेंट, प्रोडक्शन और वितरण तीनों आयामों में परिवर्तन हो रहा हैं। मीडिया का बाजार विस्तारित हो रहा है और मीडिया में रोजगार के नए-नए अवसर सामने आ रहे हैं। भारत में अब मीडिया रिसर्च भी एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें कुशल व्यक्तियों की आवश्यकता हैं।
बड़े मीडिया घराने, विज्ञापन एजेंसियां, मार्केट और मार्केटिंग एजेंसियां और अब राजनेता भी कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी और मीडिया प्लानिंग को लेकर रिसर्च करवा रहे हैं। ब्रांड मैनेजमेंट, ब्रांड प्रमोशन और ग्राहक की संतुष्टि को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार और सर्वे करवाना आम बात हो गई है।
सोशल मीडिया के लिए कंटेंट राइटिंग के साथ रिसर्च का ज्ञान होना जरुरी है। मीडिया के क्षेत्र में आने कुछ वर्षों में रिसर्चर की डिमांड बढ़ेगी। इस आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने रिसर्च के जरूरी ज्ञान के साथ, बहुआयामी, तकनीक के जानकर और संवाद कौशल में दक्ष प्रोफेशनल्स के लिए एम.एससी. (मीडिया रिसर्च) का पाठ्यक्रम आरंभ किया है। विश्वविद्यालय के भोपाल और नोएडा स्थित कैंपस में यह पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है।
आउटपुट ओरिएंटेड हैं कोर्स
चार सेमेस्टर का एम.एससी. (मीडिया रिसर्च) का कोर्स पूरी तरह से आउटपुट ओरिएंटेड हैं और विद्यार्थी सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त करते हैं। मीडिया की आधारभूत पढ़़ाई के अलावा उन्हें मीडिया रिसर्च और रिसर्च के अन्य आयामों से परिचित कराया जाता हैं।
यह पाठ्यक्रम यूजीसी से मान्यता प्राप्त है और जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के नेट-जेआरएफ एवं पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने में बहुत सहायक है।
कहां है रोजगार के अवसर
मीडिया रिसर्च प्रोफेशनल्स को टेलीविजन चैनल्स, न्यूज चैनल्स, समाचार पत्र, प्राइवेट एफएम, विज्ञापन एजेंसीज, मीडिया एवं मार्केट रिसर्च, राजनीति में कार्यरत एजेंसी, कंज्यूमर और प्रोडक्ट रिसर्च करने वाली कम्पनियों में कंटेंट एनालिस्ट, रिसर्च एसोसिएट और रिसर्च असिस्टेंट के रूप में जॉब मिल सकता। वेबसाइट में शोध एनालिस्ट के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध है।
कैसे आवेदन करें
दो वर्षीय एम.एससी. (मीडिया रिसर्च)
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम संचार विश्वविद्यालय के भोपाल एव नोएडा परिसर में 15-15 सीटें
प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन करें– 26 May 2018 तक (https://mcrpv.mponline.gov.in)
अहर्ता- किसी भी विषय में स्नातक
प्रवेश परीक्षा- 10 जून 2018 को देश के चुनिंदा 14 शहरों में
Website www.mcu.ac.in और www.mcnujc.ac.in