अमेरिका में योग उत्‍सव का आयोजन

भारत का योग अब दुनिया में स्‍वाभाविक रूप से अपनी जगह बनाता जा रहा है। अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में छोटे से शहर रेस्टन में 12 जून को स्‍थानीय लोगों ने बड़े ज़ोर-शोर से LOVE YOUR BODY YOGA FESTIVAL की शुरुआत की।

एक सप्ताह तक चलने वाले इस उत्सव की खास बात यह रही कि इसमें युवाओं की अधिक सहभागिता दिखी। अनुभवी प्रशिक्षकों (certified instructors ) ने सहभागियों से ऐसी कई योग क्रियाएँ करवाईं जो वज़न व तनाव घटाने में सहायक हैं। लोगों के उत्‍साह की यह हालत थी कि काफी बड़ा पंडाल होने के बावजूद सब को योग करने का अवसर नही मिल पाया। इस  दौरान ध्यान लगवाने का भी अभ्यास करवाया गया।

इस आयोजन में पश्चिम वर्जीनिया के 20 से अधिक स्टूडियो की सहभागिता रही। यह आयोजन अमेरिका के आम लोगों में योग में बढ़ती रुचि का जीता जागता उदाहरण है। इस उत्‍सव का समापन 19 जून को होगा। उसके लिए भी काफी व्‍यापक तैयारियां की गई हैं।

अधिकतर प्रशिक्षक योग को बौद्ध संस्कृति से जोड़ते हैं। Hot Yoga (अधिक तापमान) व Smart Yoga ( अधिक गति से) के नाम से यहां योग की अच्‍छी खासी मार्केटिंग  के प्रयास जोरों पर हैं। यहाँ के लोगों में जिम के साथ-साथ अब योग का चलन भी बढ़ रहा है। श्री राजीव मल्होत्रा की सांस्कृतिक स्‍वीकार्यता (cultural digestion) की प्रक्रिया की परिकल्पना को इस रूप में साकार होते देखना बहुत सुखद है। अमेरिका में अब योग करवाना व सिखाना धीरे-धीरे लाभ का व्यापार बनता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here