वाट्स एप अब नहीं भेजेगा मौत पर बधाई

0
2556

पिछले दिनों एक रोचक घटना हुई। वाट्स एप पर एक मैसेज चला, किसी के जन्‍म दिन की बधाई का। उस ग्रुप के लोग उस शख्‍स को बधाई दे रहे थे। तभी किसी ने उसी ग्रुप के एक सदस्‍य के पिता के निधन का संदेश डाला। वह संदेश डलने के तत्‍काल बाद एक सदस्‍य का संदेश आया- हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भाई।

यह संदेश आते ही ग्रुप में हड़कंप मच गया। काफी तीखी प्रतिक्रियाएं हुईं। लोगों ने कहा- ‘’मजाक की भी हद होती है। अब क्‍या किसी के निधन पर भी बधाई और शुभकामनाएं दी जाएंगी?’’

जिस सदस्‍य ने वह संदेश भेजा था, उसकी हालत खराब। उसे काटो तो खून नहीं। उसने तत्‍काल सफाई दी- ‘’भाई मैंने निधन के संदेश पर नहीं, बल्कि जन्‍मदिन वाले संदेश पर बधाई और शुभकामनाएं दी थीं। जब मैंने संदेश भेजा तब तक तो मुझे पता ही नहीं था कि किसी का निधन हो गया है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं ऐसा कैसे कर सकता हूं….’’।

खैर… जो लोग समझते थे, वे समझ गए कि बधाई संदेशों की सीरीज में, अचानक किसी ने निधन का संदेश डाला और इससे पहले कि लोग उसे पढ़ पाते, बधाई का संदेश भेजने में लगे लोगों में से किसी का संदेश तत्‍काल सेंड हो गया। चूंकि वह निधन के संदेश के ठीक बाद दिखाई दिया, इसलिए थोड़ी देर को यह भ्रम बना कि यह बधाई और शुभकामना किसी को पिता के निधन पर दी गई है।

वाट्स एप पर ऐसे हादसे अकसर होते रहते हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया की दुनिया में अत्‍यंत लोकप्रिय इस एप ने एक ऐसा फीचर लांच किया है जिससे आप ऐसे हादसों से बच सकते हैं।

अब किसी के निधन पर आपका बधाई संदेश नहीं जाएगा।

आइए जानते हैं यह कैसे संभव है-

अब वाट्स एप पर आप चाहे किसी एक व्‍यक्ति वाले अकाउंट में या समूह वाले अकाउंट में, किसी खास मैसेज को चुनकर, केवल उसी का रिप्‍लाई कर सकते हैं। इससे अब किसी और सूचना पर, कोई और संदेश भेजे जाने से होने वाली उलझन नहीं होगी।

कैसे भेजें खास संदेश का खास रिप्‍लाई-

सबसे पहले आपको वह संदेश सिलेक्‍ट करना होगा जिसका जवाब आप भेजना चाहते हैं। उसके बाद आपको ऊपर होम लाइन पर बाईं ओर घूमा हुआ एक तीर का निशान दिखेगा। यह निशान उसी पट्टी पर बाईं ओर दिखेगा जहां अब तक हम कॉपी, फॉरवर्ड, डिलीट आदि के निशान देखते आए हैं।

आपको कुछ नहीं करना है। आप उस तीर के निशान पर क्लिक करें। इससे आपके मैसेज विंडो में उसी मैसेज के साथ मैसेज बॉक्‍स खुलेगा, जिसको आपने सिलेक्‍ट किया है।

यदि आपने गलती से कोई दूसरा मैसेज चुन लिया है तो क्रास के निशान पर क्लिक कर उसे डिलीट कर सकते हैं।

बस इसके बाद सिलेक्‍ट किए हुए मैसेज के नीचे आप अपना मैसेज टाइप करिए और जैसे सेंड करते आए हैं, सेंड कर दीजिए। इससे दो बातें होंगी। एक तो उसी व्‍यक्ति को वह मैसेज मिलेगा, जिसका मैसेज आपने सिलेक्‍ट किया है और दूसरा इस हादसे की गुंजाइश भी नहीं रहेगी कि आप किसी के निधन पर बधाई का संदेश भेज दें।

तो है ना काम की जानकारी… ट्राय करके देखिए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here