हरियाणा के फरीदाबाद में काम करने वाली इंदौर की एक युवा महिला पत्रकार पूजा तिवारी की रहस्‍यमयी मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसकी मौत का एक कारण ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस द्वारा दिए जा रहे दबाव को बताया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि उसकी मौत की वजह एक करीबी दोस्त है, जो उस समय वहीं मौजूद था।

न्यूज वेबसाइट ‘कैच न्यूज’  ने एक ऑडियो क्लिप के हवाले से दावा किया है कि पूजा की मौत न तो आत्महत्या है न ही स्वाभाविक है। मौत से महज कुछ मिनट पहले का एक ऑडियो उसके पास मौजूद है जिससे यह बात साफ होती है।

इंस्पेक्टर ब्वॉय फ्रेंड अमित के साथ पूजा का अफेयर होने की बात भी सामने आई है। मौत से ठीक पहले फरीदाबाद के फ्लैट में पूजा, उसकी दोस्त अमरीन और हरियाणा पुलिस का एक इंस्पेक्टर अमित भी मौजूद थे। ऑडियो से पता चलता है कि पूजा और इंस्पेक्टर अमित करीबी दोस्त थे और घटना से ठीक पहले दोनों में जमकर लड़ाई भी हुई थी। ऐसा लगता है कि पूजा की मौत आत्महत्या नहीं थी।

आपको बता दें कि पूजा और उसके पत्रकार दोस्त अनुज मिश्रा पर मार्च में ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। डॉक्टर अर्चना गोयल ने आरोप लगाया था कि दोनों ने एक स्टिंग ऑपरेशन करके 2 लाख रुपए मांगे थे। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूजा और अनुज की कंपनियों को नोटिस भेजा था, लेकिन दोनों ही मीडिया हाउस ने इन्हें अपना पत्रकार मानने से इनकार कर दिया था। इस वजह से भी पूजा तनाव में चल रही थी।

हालांकि, पूजा तिवारी के भाई सौरव तिवारी ने कहा है कि स्टिंग ऑपरेशन के बाद हुई एफआईआर की वजह से वह डिप्रेशन में थी और इसी वजह से उसने खुदकुशी की। सौरव ने इस मामले में पूजा के दोस्त इंस्पेक्टर अमित को क्लीन चिट देते हुए उसे अपना पारिवारिक दोस्त बताया है।

वहीं पूजा की मौत के मामले में सूरजकुंड पुलिस ने तीन डॉक्टरों डॉ. अनिल गोयल, डॉ. अर्चना गोयल, डॉ. धवल के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here