यदि आप अपने पुराने मतदाता परिचय पत्र की जगह नया रंगीन कार्ड बनाना चाहते हैं तो अब इस प्रकिया को आसान बना दिया गया है. इसके तहत महज 25 रुपए देकर आप नया मतदाता पहचान पत्र हासिल कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इपिक कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र में संशोधन या पुराने कार्ड के स्थान पर नया कलर्ड इपिक कार्ड बनवाने के लिये 25 रुपए फीस निर्धारित की गई है.
कोई भी मतदाता फीस जमा करके अपना नया कलर्ड मतदाता पहचान पत्र बनवा सकता है. यदि कोई आवेदक आवेदन जमा कराकर अपने घर पर ही इपिक कार्ड की डिलेवरी चाहता है तो आवेदक को अपने पते का रजिस्टर्ड डाक का लिफाफा आवेदन के साथ जमा करना होगा.