इंदौर/पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 दर्ज की गई। इसका केंद्र इंदौर से 150 किलोमीटर दूर धार जिले में गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर बताया गया है जो जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था।
इंदौर के साथ धार, बड़वानी खरगोन और आलीराजपुर जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती हिलने से घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से किसी जानमाल की हानि का समाचार फिलहाल नहीं है।