भोपाल, मई 2016/ अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए 9 मई को एक खास खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन ट्रांजिट ऑफ मरकरी होगा। बुध के भ्रमण या ट्रांजिट ऑफ मरकरी की घटना तब होती है जबकि बुध ग्रह सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है। इस दौरान बुध एक बिन्दु के रूप में सूर्य के सामने से निकलता दिखाई देता है। यह घटना नौ मई के बाद 2032 यानी सोलह साल बाद ही देखी जा सकेगी। यह नजारा शाम लगभग 4:42 से आरंभ होगा जिसे सूर्यास्त तक देखा जा सकेगा। हालांकि बुध के भ्रमण की यह अवधि 7 घंटे 30 मिनिट होगी।
ट्रांजिट ऑफ मरकरी की घटना एक सदी में 13 से 14 बार होती है क्योंकि बुध ग्रह सूर्य के पास है और उसे परिक्रमा में कम समय लगता है। ज्यादातर ये घटना मई या नवंबर माह में होती है। सोमवार को बुध सूर्य के उत्तरपूर्व से दक्षिण पश्चिम की तरफ पारगमन करेगा। नवम्बर में यह दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम की तरफ पारगमन करता है।