मौसम की बात
*********
भटक गया था कोई बादल, बरस गया
मुंह में डाल गया गंगाजल, बरस गया
*
चटक रहा था गला प्यास से धरती का
तरस खा गया थोड़ा सा कल बरस गया
*
इंद्रजीत की अजब सियासत है साहिब
धोखे से ही उसका कुछ छल बरस गया
*
कल फिर बरसेगा इसकी क्या गारंटी
आज भिगोकर सबका आँचल, बरस गया
*
खुशनसीब या बदनसीब है पता नहीं
लेकिन जैसे-तैसे कुछ पल बरस गया
*
धन्यवाद दूँ या फिर लिखूं कशीदे मैंं
बेझिझक ही पागल, अविरल बरस गया
*
@ राकेश अचल की फेेेसबुक वॉल से साभार