दाना मांझी पर यह कविता आपको नया हौसला देगी

0
2654

उड़ीसा में दाना मांझी द्वारा अपनी पत्नी के शव को कंधे पर उठा कर कई किमी तक पैदल चलने पर एक कवि की वेदना-

संगिनी!

तो क्या हुआ

जो चार कंधे ना मिले

मैं अकेला ही बहुत हूँ

चल सकूँ लेकर तुझे

मोक्ष के उस द्वार पर

धिक्कार है संसार पर

सात फेरे जब लिए थे

सात जन्मों के सफर तक

एक जीवन चलो बीता

साथ यद्यपि मध्य छूटा

किन्तु छः है शेष अब भी

तुम चलो आता हूँ मैं भी

करके कुछ दायित्व पूरे

हैं जो कुछ सपने अधूरे

चल तुझे मैं छोड़ आऊँ

देह हाथों में उठाकर

टूट कर न हार कर

धिक्कार है संसार पर

तू मेरी है मैं तुझे ले जाऊँगा

धन नहीं पर हाथ न फैलाउंगा

है सुना इस देश में सरकार भी

योजनाएं हैं बहुत उपकार भी

पर कहीं वो कागज़ों पर चल रहीं

हम गरीबों की चिताएँ जल रहीं

मील बारह क्या जो होता बारह सौ भी

यूँ ही ले चलता तुझे कंधों पे ढोकर

कोई आशा है नहीं मुझको किसी से

लोग देखें हैं तमाशा मैं हूँ जोकर

दुःख बहुत होता है मुझको

लोगों के व्यवहार पर

धिक्कार है संसार पर

————–

यह कविता हमें वाट्सएप पर प्राप्‍त हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here