आप इन फूलों को देखकर उलझन में पड़ जाएंगे। पहला सवाल जेहन में यही आएगा कि ये फूल कहां के हैं। फिर लगेगा कि कहीं ये कोई समुद्री जीव तो नहीं… लेकिन
इन फूलों की असलियत आपके ऐसे सारे अनुमानों को झुठला देगी। दरअसल ये फूल हैं ही नहीं… ये तो मानवनिर्मित संरचनाएं हैं जिनसे फूल जैसा आकार बन गया है। ये आकृतियां मलेशिया में हुए ‘माउण्टेन फेस्टिवल’ में अलग अलग मानव समूहों ने बनाईंं। फोटो को बड़ा करके देखने पर आपको पता चलेगा कि मानव समूहों ने कितना अद्भुत कलात्मक संयोजन किया है।
ऐसी ही कुछ और फोटो देखने के लिए फोटो सेक्शन पर क्लिक करें।