नई दिल्ली, मई 2016/ भारतीय जनता पार्टी के नेता अभी तक अपने विरोधियों को पाकिस्‍तान भेजने की बात कहा करते थे लेकिन लगता है अब उन्‍होंने जगह बदल दी है। अब वे विरोधियों को पाकिस्‍तान नहीं शिकागो भेजने की सलाह देने लगे हैं। शिकागो भेजने वाला बयान भाजपा के फायर ब्रांड राज्‍यसभा सदस्‍य सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने दिया है और वे जिसके लिए शिकागो का टिकट बुक करवाना चाहते हैं वो शख्‍स कोई और नहीं बल्कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर रघुराम राजन हैं।

ताजा ताजा राज्‍यसभा सांसद बने सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने अपने स्‍वभाव के अनुकूल भारतीय जनता पार्टी को भी मुसीबत में डालना शुरू कर दिया है। आगस्‍ता वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर सौदे में कांग्रेस को घेर रहे स्‍वामी ने समानांतर रूप से एक और मोर्चा रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के खिलाफ भी खोल दिया है। स्‍वामी का कहना है कि राजन देश की अर्थव्‍यवस्‍था के अनुकूल काम नहीं कर रहे हैं और उन्‍हें वापस शिकागो भेज देना चाहिए। स्‍वामी के मुताबिक राजन की गलत मौद्रिक नीतियों के कारण ही देश में बेरोजगारी बढ़ी है और छोटे तथा मझोले उद्योग बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं।

स्वामी ने आज यहां संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि मुद्रास्फीति नियंत्रित करने के नाम पर जिस तरह से राजन ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं उससे अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा Þजितनी जल्दी हो सके राजन को उनके पद से मुक्त करके शिकागो भेज दिया जाना चाहिए।

भाजपा नेता ने कहाÞ राजन भारतीय व्यवस्था के अनुकूल नहीं हैं जितनी जल्दी हो सके उन्हें शिकागो भेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही राजन का कार्यकल सितंबर में खत्म हो रहा हो फिर भी उतनी देर भी प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं है उन्हें तत्काल पदमुक्त कर दिया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here