साथी की मौत पर भड़के जवान, अफसरों से बदसलूकी

ईटानगर, मई 2016/ देश के पूर्वोत्‍तर से एक चौंका देने वाली खबर आई है। बजाया जाता है कि अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना की इंफैन्ट्री यूनिट में नियमित अभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना में एक जवान के मारे जाने के बाद उसके साथी सैनिक भड़क गए और बात यहां तक बढ़ी कि नाराज सैनिकों ने उन्‍हें समझाने मौके पर पहुंचे सीनियर अफसरों से भी बदसलूकी कर डाली।

यह घटना किबतु के हलयू लियांग इलाके की बताई जा रही है। साथी की मौत से गुस्‍साए जवानों ने विरोध प्रदर्शन किया। जब बड़े अफसर उन्‍हें समझाने पहुंचे तो नाराज जवानों ने कमांडर और कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाथापाई भी की। हालांकि सेना के आला अधिकारियों ने बगावत होने या अच्‍च अधिकारियों के साथ बदसलूकी किए जाने की खबरों को पूरी तरह गलत बताया है।

घटना के बारे में बताया गया कि नियमित अभ्‍यास के दौरान एक जवान ने पैदल मार्च से पहले सीने में दर्द की शिकायत की थी। यह मार्च दस किमी का था। शिकायत के बाद मेडिकल अधिकारी ने जवान की जांच कर उसे अभ्यास के लिए फिट बता दिया था। लेकिन कुछ ही देर बाद वह गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि सेना ने जवानों के बीच किसी तरह के असंतोष या बगावत की बात से इनकार किया है लेकिन दूसरी ओर सेना मुख्‍यालय ने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

इससे पहले 2012 में लद्दाख में भी गुस्‍साए जवानों ने अफसरों पर हमला कर दिया था। बाद में जैसे तैसे इस मामले को संभाला गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here