सिंहस्‍थ तो बीत गया, किसानों की जमीन कौन लौटाएगा?

0
1343

 

????????????????????????????????????

डॉ. चदर सोनाने 

सिंहस्‍थ का महामेला बीत चुका है। आयोजन को लेकर हर उपलब्‍ध पीठ थपथपाई जा चुकी है। अब यदि कोई काम बचा है तो उन लोगों की सुध लेना जिन्‍होंने इस महाआयोजन के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। और इस श्रेणी में सबसे पहले वे किसान आते हैं जिनकी सैकड़ों एकड़ जमीन मेला क्षेत्र और अन्‍य सुविधाएं विकसित करने के लिए ली गई थी।

दरअसल राज्य सरकार ने दावा किया था कि इस बार के सिंहस्थ का मेला क्षेत्र अब तक का सबसे बड़ा होगा। इसके लिए मेला प्रशासन ने 3061 हेक्टेयर जमीन पड़ाव क्षेत्र के लिए और 352 हेक्टेयर भूमि सेटेलाइट टाउन के लिए किसानों से ली थी। इस प्रकार कुल 3413 हेक्टेयर जमीन सिंहस्‍थ के लिए किसानों से ली गई थी। अब मेला समाप्त हो गया है। लगभग सभी साधु संत मेला क्षेत्र से चले गए हैं। और जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है मेले के लिए किसानों से ली गई जमीन को फिर से खेती लायक बनाकर उन्हें लौटाना।

लेकिन वर्तमान में जमीन वापस करना तो दूर किसानों को कोई यह बताने के लिए भी तैयार नहीं हैं कि मेला क्षेत्र के लिए उनकी जिस जमीन को बुलडोजर चलाकर समतल कर दिया गया था वो जमीन फिर से खेती के लिए उन्‍हें कब मिलेगी। इस जमीन पर साधु संतों और विभिन्‍न अखाड़ों के महामंडलेश्‍वरों के पंडाल लगे थे। अब वे सभी उखड़ चुके हैं।

किसान इंतजार कर रहे है कि कोई आए और उन्‍हें बताए कि उनकी जमीन कब वापस होगी लेकिन राजस्व विभाग ने यह काम करने के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। विभाग का कहना है कि उज्जैन और घटिया तहसील की जो जमीन ली गई थी उसे लौटाने से पहले सीमांकन का काम होगा और फिर प्रत्‍येक किसान को उसकी जमीन लौटाने का काम शुरू किया जाएगा। इस बीच एक समस्‍या और है कि खेत को बुलडोजर से समतल कर देने के बाद, उस जमीन पर सिंहस्थ के लिए पक्के निर्माण करने, शौचालय, मूत्रालय, पेयजल और स्नानागार जैसी सुविधा विकसित करने के जो काम किए गए थे उन्‍हें कौन तोड़ेगा और खेतों से वह मलबा कौन हटाएगा?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंहस्थ समाप्त होने के बाद किसानों से वादा किया था कि उनकी जमीन वापस वैसी ही करके दी जाएगी, जैसी सिंहस्थ के पूर्व उनसे ली गई थी। लेकिन अब जबकि राजस्व विभाग ने समतल की गई जमीन को वापस खेती योग्य बनाने से हाथ खड़े कर दिए हैं, तब किसान किसके पास जाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here