भोपाल/ निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन में नजर आए। महोत्सव के इंतजाम में कथित अव्यवस्था और अपेक्षाओं पर खरा न उतरने के कारण उन्होंने निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को और जमीनों के मामले में गडबडी के आरोपों के चलते ओरछा के तहसीलदार संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। मुख्यमंत्री ने जमीन से जुड़े मामलों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री बुधवार को गढ़कुंडार महोत्सव का शुभारंभ करने के लिए हैलीकाप्टर से गढ़कुंडार पहुंचे थे, उन्हें हेलीपैड और महोत्सव स्थल पर कई अव्यवस्थाएं मिलीं। स्थानीय लोगों ने जमीनों के फर्जी पट्टे व आदिवासियों की जमीनें हड़पने की शिकायत की थी। देखें मुख्यमंत्री की सार्वजनिक मंच से की गई घोषणा का वीडियो-