उज्जैन सिंहस्थ: पंडाल गिरने से 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

उज्जैन में आंधी और तूफान की वजह से सात लोगों की मौत हो गई. मौसम के अचानक रूख बदलने की वजह से सिंहस्थ मेला क्षेत्र में भारी बर्बादी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारी बारिश की वजह से कुंभ में हुई मौतों की वजह से आहत हूं. ईश्वर पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति दे.’

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. सभी संतों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के सुरक्षित और सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’

उज्जैन में मौसम का कहर टूटने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘उज्जैन में तेज़ आंधी, बारिश से गिरे पंडाल के कारण हुई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यधिक पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें.

गौरतलब है कि उज्जैन में गुरूवार को हुई भारी बारिश और आंधी में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में कई पंडाल गिर गए. जिसमें दबकर करीब सात लोगों की मौत हो गई वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here