भोपाल/ मानसरोवर डेंटल कॉलेज में 2 मार्च से प्रारम्भ हुई मानसरोवर प्रीमियर लीग का फाइनल रविवार को मानसरोवर डेंटल कॉलेज और आरकेडीएफ़ डेंटल कॉलेज के बीच खेला गया। जिसे आरकेडीएफ़ डेंटल कॉलेज ने अपने नाम किया। मानसरोवर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 97 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरकेडीएफ़ की टीम 10 ओवर में ही जीत गयी। मैन ऑफ़ द मैच रहे फ़राज़ ने 10 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 5 विकेट्स से जीत दिलाई। अपनी इस पारी में फ़राज़ ने 4 छक्के और एक चौका लगाया। फ़राज़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी दिया गया।
इसके साथ ही एक स्पेशल मैच मानसरोवर डेंटल कॉलेज गर्ल्स टीम और ऋषिराज डेंटल की गर्ल्स टीम के बीच खेला गया जिसे मानसरोवर की गर्ल्स टीम ने जीता। मानसरोवर गर्ल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाये जिसके जवाब में ऋषिराज डेंटल की टीम 100 रन ही बना सकी। हालाँकि ऋषिराज डेंटल टीम की प्लेयर स्वेच्छा ने 61 रन की पारी खेली और 2 विकेट भी लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया। बेस्ट बॉलर ऑफ़ टूर्नामेंट एमडीसी के राहुल पांडेय, बेस्ट फील्डर ऑफ़ टूर्नामेंट एमडीसी के सोमेन स्वाइन, बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट एमडीसी के शिशिर राज को दिया गया। विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 21000 एवं उपविजेता टीम को 11000 की राशि प्रदान की गयी ।
इस अवसर पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और खेल भावना से पूरे टूर्नामेंट को खेलने के लिए सभी टीमों को धन्यवाद किया। उन्होंने सभी को-स्पोंसर्स का भी आभार प्रकट किया। और आने वाले समय में भी इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करते रहने की बात कही।