मंगलेश डबराल:एक कवि की खामोश विदाई

राकेश अचल 

मंगलेश डबराल नहीं रहे। गत कुछ दिनों से मौत से दो-दो हाथ कर रहे थे, लेकिन हार गए और इसके साथ ही बुझ गई ‘पहाड़ पर लालटेन’ मैं उन्हें 1983 से जानता था। वे पहाड़ के आदमी थे और पहाड़ों की ही तरह धीर-गंभीर। उनकी कविताओं को मैं कभी नहीं समझ पाया किंतु उनके किए अनुवाद गजब के थे।

वे तब जनसत्ता के साहित्य संपादक थे। उन्होंने कभी मेरी कोई कविता जनसत्ता में प्रकाशित नहीं की। मैंने भी कभी शिकायत नहीं की क्योंकि वे मेरी हर खास रपट पर मेरी पीठ ठोकते थे। धीमे-धीमे बोलने वाले मंगलेश जी से जनसत्ता छोड़ने के बाद चार-छह मुलाकातें हुईं, पर उनका स्वभाव नहीं बदला।

मंगलेश डबराल समकालीन हिन्दी कवियों में सबसे चर्चित नाम रहे।  जन्म 16 मई 1948 को टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के काफलपानी गाँव में। शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई। दिल्ली आकर हिन्दी पैट्रियट, प्रतिपक्ष और आसपास में काम करने के बाद वे भोपाल में मध्यप्रदेश कला परिषद्, भारत भवन से प्रकाशित साहित्यिक त्रैमासिक ‘पूर्वग्रह’ में सहायक संपादक रहे। इलाहाबाद और लखनऊ से प्रकाशित अमृत प्रभात में भी कुछ दिन नौकरी की। 1983 में जनसत्ता में साहित्य संपादक का पद सँभाला। कुछ समय सहारा समय में संपादन कार्य करने के बाद वे नेशनल बुक ट्रस्ट से जुड़े।

जहां तक मुझे याद है मंगलेश डबराल के पाँच काव्य संग्रह प्रकाशित हुए हैं- पहाड़ पर लालटेन, घर का रास्ता, हम जो देखते हैं, आवाज भी एक जगह है और नये युग में शत्रु। इसके अतिरिक्त इनके दो गद्य संग्रह ‘लेखक की रोटी’ और ‘कवि का अकेलापन’ के साथ ही एक यात्रावृत्त ‘एक बार आयोवा’ भी प्रकाशित हो चुके हैं।

दिल्ली हिन्दी अकादमी के साहित्यकार सम्मान, कुमार विकल स्मृति पुरस्कार और अपनी सर्वश्रेष्ठ रचना ‘हम जो देखते हैं’ के लिए बीस साल पहले साहित्य अकादमी पुरस्कार से उन्‍हें सम्मानित किया गया था। मंगलेश डबराल की ख्याति अनुवादक के रूप में थी ही। मंगलेश जी की कविताओं के भारतीय भाषाओं के अतिरिक्त अंग्रेज़ी, रूसी, जर्मन, डच, स्पेनिश, पुर्तगाली, इतालवी, फ़्राँसीसी, पोलिश और बुल्गारियाई भाषाओं में भी अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं।

कविता के अतिरिक्त वे साहित्य, सिनेमा, संचार माध्यम और संस्कृति के विषयों पर नियमित लेखन भी करते रहे। मंगलेश की कविताओं में सामंती बोध एवं पूँजीवादी छल-छद्म दोनों का प्रतिकार है। वे यह प्रतिकार किसी शोर-शराबे के साथ नहीं अपितु प्रतिपक्ष में एक सुन्दर स्वप्न रचकर करते हैं। उनका सौंदर्यबोध सूक्ष्म है और भाषा पारदर्शी जो उनकी विशेषता रही। मंगलेश जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here