सरकार का पीटीआई से बड़ा पंगा, प्रसार भारती ने बताया देशद्रोही

0
1415

विशेष प्रतिनिधि 

नई दिल्‍ली/ भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर सरकार का देश की जानीमानी समाचार एजेंसी पीटीआई से बहुत बड़ा पंगा हो गया है। दूरदर्शन और आकाशवाणी जैसे सरकारी माध्‍यमों की संचालनकर्ता संस्‍था प्रसार भारती ने पीटीआई को देशद्रोही बताते हुए चेतावनी दी है कि वह इस समाचार एजेंसी की सेवाओं पर पुनर्विचार करेगी।

पीटीआई और सरकार के बीच इस गंभीर टकराव की वजह समाचार एजेंसी द्वारा हाल ही में लिए गए भारत में चीनी राजदूत और चीन में भारतीय राजदूत के इंटरव्‍यू हैं। ये दोनों इंटरव्‍यू भारत और चीन सीमा विवाद के संदर्भ में लिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी हलकों में माना गया कि पीटीआई ने भारत में चीनी राजदूत सुन वेडोंग से बहुत ही सॉफ्ट सवाल करके चीन के पक्ष को कथित रूप से बचाने की कोशिश की।

उसके बाद घटनाक्रम ने उस समय और गंभीर मोड़ ले लिया जब पीटीआई की ओर से चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी के इंटरव्‍यू को लेकर एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में मिसरी को यह कहते हुए प्रस्‍तुत किया गया कि भारत को भरोसा है कि चीन अपनी जिम्‍मेदारी को समझेगा और दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को खत्‍म करने के लिए वह वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के अपने वाले हिस्‍से पर पीछे हटेगा।

‘’India hopes China will realise its responsibility in de-escalation and disengaging by moving back to its side of LAC: Indian envoy to China’’

इतना ही नहीं पीटीआई ने मिसरी से हुए इंटरव्‍यू को लेकर इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा-

China has to stop the practice of transgressing and trying to erect structures on the Indian side of the LAC: Indian envoy to China

राजदूत के इस बयान को सरकार, खासतौर से प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के खिलाफ माना गया, जिसमें प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा था कि भारत की सीमा में न तो कोई घुसपैठ हुई है और न ही हमारी किसी जमीन पर कोई कब्‍जा किया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि पीटीआई देश की बहुत पुरानी समाचार एजेंसी है। इसके संचालक बोर्ड में देश के करीब-करीब सभी प्रमुख समाचारपत्र घरानों के प्रतिनिधि सदस्‍य हैं। सरकार इस समाचार एजेंसी की सेवाएं दूरदर्शन, आकाशवाणी और पीआईबी सहित अन्‍य कई संस्‍थानों में लेती है और इसके एवज में उसे करोड़ों रुपये का भुगतान करती है।

प्रसार भारती के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीटीआई की ओर से की जा रही देश विरोधी रिपोर्टिंग को देखते हुए उसके साथ संबंध जारी रखना उपयुक्‍त प्रतीत नहीं होता। समाचार एजेंसी ने जिस तरह का आचरण किया है उसे देखते हुए उसके साथ संबंधों को आगे बढ़ाने पर पुनर्विचार किया जाएगा और उसे इसकी सूचना जल्‍दी ही दे दी जाएगी। अधिकारी से जब पूछा गया कि क्‍या इसका कारण पीटीआई द्वारा हाल ही में लिये गए चीनी व भारतीय राजदूत के इंटरव्‍यू हैं तो अधिकारी ने हां में जवाब दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here