मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस इन दिनों एक अजीब मुसीबत में फंस गई है. पुलिस को एक बंदर के खिलाफ मोबाइल लूट की शिकायत मिली है और पीड़ितों की मांग है कि आरोपी बंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए.
दरअसल, पार्वती बहरानी अपने आंगन में बैठी हुई थी. इसी दौरान एक बंदर वहां आ धमका. डर के मारे पार्वती अपनी जगह से हट गई और बस मौका देखते ही बंदर उनके फोन के लिए लपक पड़ा और फोन को उठाकर अपनी मुट्ठी में दबोच लिया. पार्वती और उनके पति अशोक ने कई घंटों तक बंदर का पीछा किया. लेकिन वह हर बार उन्हें गच्चा दे जाता और आखिरकार वो वहां से भाग निकला.
बंदर से मोबाइल लेने में नाकाम रहने पर पार्वती ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर उसके खिलाफ एक आवेदन दे दिया. वहीं, नगर पालिका को भी बंदर के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.
अब पुलिस ने आवेदन देखने के बाद जांच शुरू कर दी है, हालांकि उन्होंने अभी एकआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन अगर बंदर और मोबाइल नहीं मिला तो पीड़ितों के दबाव में पुलिस को बंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ सकती है.