ओम वर्मा
- बंगाल में साँवले रंग को ‘बदसूरत’ पढ़ाए जाने पर दो शिक्षिकाएँ निलंबित।
जहाँ पूजते कालिका, जहाँ कृष्ण का वास।
वहाँ श्याम की कोसना, अजब विरोधाभास॥
- नेपाल संसद ने भारतीय सीमा में स्थित लिपुलेख, कालापानी, और लिंपियाधुरा को अपनी सीमा में बताने वाला नक्शा पास किया।
चीन-पाक की सीख से, बना शेर नेपाल।
प्यादा जब फ़र्ज़ीं बने, चले न सीधी चाल॥
- अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत ने अवसादग्रस्त अवस्था में फाँसी लगाकर आत्महत्या की।
नाम, दाम अरु मान पा, रखो हमेशा याद।
सबसे मन की बात हो, ना पनपे अवसाद॥
- गलवन में एलएसी पर भारत-चीन सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद, 40 से अधिक चीनी सैनिक हताहत।
मत सस्ते के लोभ में, लो चीनी सामान।
लाभ दिलाकर चीन को, मत बेचो सम्मान
- भारत ने संयुक्त राष्ट्र में की सुरक्षा परिषद में 192 में से 184 मत प्राप्त कर सुरक्षा परिषद में दो वर्षीय सदस्यता प्राप्त की।
ज्यों ज्यों हम बढ़ते गए, डरे चीन अरु पाक।
पा परिषद की पात्रता, और बढ़ेगी धाक॥