मध्‍यप्रदेश में लीज रेंट की नई नीति मंजूर

0
1304

भोपाल/ मध्‍यप्रदेश सरकार ने 12 अप्रैल को केबिनेट बैठक में लीज रेंट की नई नीति को मंजूरी दे दी। इसके मुताबिक अब आवासीय पट्टों को 5 प्रतिशत राशि देकर नवीनीकृत कराया जा सकेगा। मंत्रिमंडल के अन्‍य फैसले इस प्रकार हैं-

  • भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों का संविलियन होगा।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 11 हज़ार 400 करोड़ की मंजूरी।
  • विश्वविद्यालय दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई किया जाएगा।
  • मार्च 2007 से पहले के कर्मचारी भी स्‍थायी होंगे।
  • सहरिया, भारिया और बैगा जाति के लोगों की पटवारी पद के लिए होगी सीधी भर्ती।
  • समन्वय को लेकर समिति का गठन होगा।
  • समय सीमा में पट्टे बांटने के निर्देश।
  • असंगठित मजदूरों के पंजीयन कराने का निर्देश।
  • सीएम कृषक योजना की राशि 2 करोड़ हुई।
  • एससी एसटी छात्रों के लिए 5 करोड़ 4 लाख की सहायता राशि का अनुमोदन।
  • इंटरकनेक्टिविटी हवाई सेवा को मंजूरी, इसका संचालन प्रभातम करेगा।
  • दलहन की खरीदी की तारीख बढ़ाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here