उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए हेमंत पाल को ‘नारद सम्मान’

पत्रकारिता के क्षेत्र में साहस और समर्पण दिखाने वाले और अमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को ‘प्रेस काउंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट’ ने सम्मान के लिए चुना है। चयनित नामों की घोषणा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं गुजरात प्रभारी शाकिर मलेक ने की।

इस वर्ष का राष्ट्रीय स्तर का सर्वश्रेष्ठ ‘नारद सम्मान’ 25 वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता करने वाले पाँच पत्रकारों को दिया गया है। इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार और ‘सुबह सवेरे’ के स्थानीय संपादक हेमंत पाल के अलावा छतरपुर के रविंद्र व्यास, नई दिल्ली के एसएम आसिफ, मलेर कोटला (पंजाब) के ज़हूर अहमद चौहान, पचमढ़ी के मनोज दुबे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों से संलग्न निष्पक्ष पत्रकारों को दिया जाने वाला राष्ट्रीय सम्मान ‘पत्रकार शिरोमणि सम्मान’ पिपरिया के शकील नियाज़ी, आनंद (गुजरात) के लालजी पन्सूरिया, भोपाल के ख़ालिद हफ़ीज़, हरदा के मुईन अख़्तर, बांकानेर के सैयद रिज़वान अली, जबलपुर के हाजी मुईन ख़ान, इंदौर के मुरली खंडेलवाल और रफ़ी मोहम्मद शेख़ को दिया गया है।

इसी प्रकार शहीद महिला पत्रकार गौरी लंकेश की याद में आरंभ किया गया सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली चार महिला पत्रकारों को देने की घोषणा की गई। ये हैं भोपाल की विजया पाठक, धार की एकता शर्मा, आनंद (गुजरात) की शहनाज़ मलेक और दिल्ली की सरोज जोशी। इसके अलावा देशभर से चुने दस युवा पत्रकारों को ‘पत्रकार गौरव सम्मान’ और कुछ पत्रकारों को ‘युवा गौरव सम्मान देने की भी घोषणा की गई। ये सम्मान स्वतंत्रता दिवस अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here