मोदी ने मां को बताया, ऐसा है मेरा घर, यहां रहता हूं मैं

0
1361

नई दिल्ली, मई 2016/ मां कोई भी हो, उसे अपने बेटे का घर देखकर हमेशा बेहिसाब खुशी होती है। और बेटा यदि प्रधानमंत्री हो और उसका घर प्रधानमंत्री निवास, तो कहने ही क्‍या! रविवार को मां और बेटे की ऐसी ही तस्वी्रों ने ट्विटर पर धूम मचा दी। मां थी हीरा बा और बेटा था भारत का प्रधानमंत्री उनका लाड़ला नरेंद्र मोदी।

जी हां, बेटे के प्रधानमंत्री बनने के बाद हीरा बा पहली बार कुछ दिनों के लिए नरेंद्र मोदी के पास आई थीं और प्रधानमंत्री पद की अति व्‍यवस्‍तता से समय निकालकर मोदी ने मां को खुद 7 रेसकोर्स रोड के अपने निवास का चप्‍पा चप्‍पा घुमाया। खुद मोदी ने मां के साथ की ये तसवीरें ट्विटर पर शेयर कीं। इन तस्वी्रों में व्‍हील चेयर पर बैठी मां को मोदी बड़े प्‍यार से प्रधानमंत्री निवास की एक एक चीज दिखा रहे हैं। जैसे रेसकोर्स रोड का बगीचा, वहां लगे फूल आदि… एक तसवीर मां और बेटे के बचपन वाले प्‍यार की भी है जिसमें हीरा बा नरेंद्र मोदी को अपने हाथ से ग्‍लास से कुछ पिला रही हैं।

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने दो साल हो गए हैं। उनकी मां उनके साथ नहीं रहतीं। वे गुजरात में अपने दो बेटों यानी मोदी के भाइयों के साथ रहती हैं। प्रधानमंत्री की व्‍यस्‍तताएं ही इतनी होती हैं कि खुद के लिए भी समय निकालना मुश्किल होता है। ऐसे में मोदी और मां का मिलना कभी कभार ही हो पाता है। लेकिन पिछले दिनों मां की ममता और बेटे के प्यार ने हिलोर ली तो हीरा बा दिल्ली चली आईं। वे पांच दिन तक प्रधानमंत्री निवास में बेटे के साथ रहीं और बेटे ने भी मां का पूरा ख्‍याल रखा। हीरा बा 7 रेसकोर्स रोड की मीठी यादें लेकर अब गुजरात लौट गईं।

मोदी ने मां के साथ बिताए गए इन दिनों जो तसवीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जो बताती हैं कि बेटा भले ही कितने ऊंचे पद पर बैठ जाए होता आखिर बेटा ही है। ये तसवीरें मां और बेटे के बीच गहरे भावनात्‍मक लगाव और प्‍यार केे दस्‍तावेज हैं।

ट्विटर पर लोगों ने मोदी की इन तसवीरों को हाथों हाथ लिया और जमकर रीट्वीट किया। अनेक ट्विटर हैंडलर्स ने कहा- ये तस्वीरेंं दिल को छूने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here