मोदी केबिनेट में आज शामिल होने वाले संभावित नाम

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का मंगलवार को सुबह 11 बजे विस्‍तार होने जा रहा है। इसमें कुछ नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा और कुछ को पदोन्‍नत किए जाने की संभावना है। कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी संभावित है। मध्‍यप्रदेश में अपनाए गए 75 वर्ष के फार्मूले के तहत केंद्र में इस उम्र सीमा को पार करने वाले दो मंत्रियों नजमा हेपतुल्‍ला और कलराज मिश्र पर तलवार लटकी हुई है। देखना है उत्‍तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी इनके बारे में क्‍या फैसला करती है।

मंत्री बनाए जाने वालों के सोमवार देर रात तक जो नाम चर्चा में थे वे इस प्रकार है-

एसएस अहलूवालिया,

भाजपा लोकसभा सांसद पश्चिम बंगाल

पीपी चौधरी

लोकसभा सांसद राजस्‍थान

अनुप्रिया पटेल

अपना दल सांसद उत्‍तरप्रदेश

विजय गोयल

भाजपा राज्‍यसभा सांसद राजस्‍थान

एमजे अकबर

भाजपा राज्‍यसभा सांसद मध्‍यप्रदेश

अनिल माधव दवे

भाजपा राज्‍यसभा सांसद मध्‍यप्रदेश

मनसुखभाई मंडाविया

भाजपा राज्‍यसभा सांसद गुजरात

महेंद्रनाथ पांडे

भाजपा लोकसभा सांसद उत्‍तरप्रदेश

पुरुषोत्‍तम रूपाला

भाजपा राज्‍यसभा सांसद गुजरात

फग्‍गलनसिंह कुलस्‍ते

भाजपा लोकसभा सांसद मध्‍यप्रदेश

इनके अलावा जो अन्‍य नाम चर्चा में हैं–

कृष्‍णा राज

जसवंतसिंह भभोरे

सुभाष भामने

रामदास आठवले

अर्जुन मेघवाल

———————

(ये नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चा में हैं। मध्‍यमत डॉट कॉम इस सूची की पुष्टि नहीं करता।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here