भोपाल/ मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने रायसेन में विवि के कृषि विज्ञान केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को किया। विवि के कृषि संकाय चतुर्थ वर्ष के छात्र ग्रामीण कृषि कार्य का अनुभव इसी केंद्र में प्राप्त करेंगे। डॉ. पांडेय ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव का महत्व बताते हुए छात्रों को उन्नत बीजों का प्रयोग, जैविक कृषि, पादप रोगों का निदान, जैविक खाद, भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने, फसलों का भण्डारण और संरक्षण आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर सफल कृषि वैज्ञानिक और स्वयं का रोजगार शुरू करने की लिए प्रेरित किया।
कृषि विज्ञान केंद्र, रायसेन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. स्वप्निल दुबे ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया और केंद्र की कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी| कृषि संकाय अधिष्ठाता डॉ. देवेश पाण्डेय ने बताया की प्रायोगिक अध्ययन का उद्देश्य कृषि स्नातकों में कौशल का विकास कर उनकी प्रबंधकीय क्षमता एवं उद्यमशीलता में सकारात्मक बढोतरी करना है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.पीके पारा ने बताया कि विद्यार्थी वैज्ञानिकों के निर्देशन में किसान परिवारों के संपर्क में रहते हुए डेटाबेस तैयार करेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती मंजुला तिवारी ने और प्रतिकुलाधिपति इंजी. गौरव तिवारी ने विद्यार्थिओं के प्रशिक्षण की सफ़लता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।