निवाड़ी/पृथ्वीपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को निवाड़ी-पृथ्वीपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके भविष्य का चुनाव है, आपको तय करना है कि आप कैसा भविष्य चाहते हैं? चुनाव में भाजपा की मदद करने वाले अफसरों को मंच से ही चेतावनी देते हुए कमलनाथ ने कहा कि निवाड़ी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुन लें, कल के बाद परसों भी आएगा।
शिवराज सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए उन्‍होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब बुंदेलखंड के विकास के लिए 8 हजार करोड़ रुपए का विकास पैकेज दिया था। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने उसे घोटाला पैकेज बना दिया। शिवराज सिंह घोषणा मशीन हैं। अब तक वो ढाई हजार से अधिक घोषणाएं कर चुके हैं। वे यह काम अपने डबल स्पीड के इंजन के साथ कर रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज हर दस महीने में एक लाख युवाओं को रोज़गार देने की बात करते हैं। मैं कहता हूं कि जिसकी नौकरी परमानेंट नहीं हैं उन्हीं की परमानेंट कर दें। इस सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया और प्रदेश को पीछे पहुंचाया। मैं चाहता हूं कि एक बार फिर आप कांग्रेस पर भरोसा करें और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएं।
कांग्रेस वचन पत्र को पूरा लागू करेगी
कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में मेरे पास साढ़े ग्यारह महीने थे। मैंने नीति नीयत का परिचय दिया, 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। कौन सी गलती की मैंने। टीकमगढ़ जिले में साठ हजार किसानों का 172 करोड़ का कर्जा माफ किया। फिर से हमारी सरकार आएगी, हम फिर से आपका कर्जा माफ करेंगे यह मेरा वचन है। हमने तय किया है कि गेहूं के लिए हम 2600 रुपये का मूल्‍य देंगे। ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हों। फिर से हमारी सरकार आएगी, हम आपको 100 यूनिट मुफ्त देंगे और 200 यूनिट हाफ रेट पर देंगे। महिलाओं को 1500 रुपये देंगे, साथ ही गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here