भारतभूषण आर. गांधी
इटारसी में शुकवार को कोरोना के 13 पॉजिटिव केस सामने आये है। इसके अलावा 104 सैंपल भी एकत्र किए हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति शासकीय अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सूरजगंज, खेड़ा, मालवीय गंज, वार्ड नं 7, गणेश नगर कालोनी, दीवान कालोनी, बालाजी मंदिर, गांधीनगर और महर्षि नगर में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पूर्व में जिन क्षेत्रों में 15 सितम्बर के पूर्व कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है उन्हें एसडीएम कार्यालय द्वारा आदेश जारी कर खोल दिया गया है।
अतिक्रमण पर कार्रवाई
बाज़ार में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को हटाने की कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने सोमवार को दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा था कि अब अतिक्रमण किया गया तो सामान जब्त कर लिया जायेगा और चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसी के चलते शुक्रवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने बड़े मंदिर के पास मुख्य बाजार में तथा वहां लगी आसपास की गलियों से अतिक्रमण मुक्त कराया। बसंत किराना स्टोर के सामने दुकानदार द्वारा दबा ली गई बड़ी नाली को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसे कई वर्षों से अतिक्रमण के कारण साफ नहीं किया गया था।
श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने बताया कि 3 दिन से व्यापारियों को समझा रहे हैं पर वह स्वयं नहीं समझ रहे हैं इसलिए आज से बाहर रखे गए सामान की जब्ती बनाना भी प्रारंभ कर दिया गया है। जो नागरिक बाजार में बिना मास्क लगाए हुए घूमेंगे उन पर जुर्माने की कार्रवाई के अलावा सड़क पर इधर-उधर थूकने वालों पर भी हजार रुपये की जुर्माना राशि लगाई जाएगी। प्रशासन की कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अनुविभागीय दंडाधिकारी ने कहा है कि व्यापारी स्वतः ही अपनी दुकान के निर्धारित स्थान में अपना व्यवसाय करें तो बेहतर होगा प्रशासन को सख्ती करने के लिए मजबूर न किया जाये।
कृषि बिल का विरोध
हाल ही में केंद्र में मोदी सरकार द्वारा किसानों की बेहतरी के लिए तीन बिल पारित किये गए हैं। इनका कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक पार्टियाँ विरोध कर रही हैं। इसी सिलसिले में इटारसी में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर और युवक कांग्रेस इटारसी गुफरान अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार शाम को जय स्तंभ चौक इटारसी से मशाल जुलूस निकाला गया था। आज अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंकज राठौर के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय जाकर कई बिन्दुओं का मांगपत्र सौंपा।
दीनदयाल जयंती
भाजपा के नगर मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनके एकात्म मानववाद सिद्धांत को याद करते हुए नारों का जयघोष भी किया।