बीबीआर गाँधी
ताल नगरी भोपाल में एक प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका नाम ईसार 2023 रखा गया है। तीन दिनों के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य चिकित्सा जगत के माध्यम से उन महिलाओं को संतान प्रदान करना है जिन्हें गर्भधारण में समस्या आ रही है।
इस आयोजन में शामिल होने के लिए रुपये और डॉलर में पंजीकरण किया गया है। पहले ही आयोजनकर्ता के आव्हान पर ऑनलाइन या अन्य माध्यम से रजिस्टर्ड लोगों को डेलीगेशन और फैकल्टी की श्रेणी के पास दिए गए थे। स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए राशि 6000 से 17000 रु तक का शुल्क रखा गया है। आमंत्रित कैटेगरी या मीडिया के लिए पास की व्यवस्था नहीं है, ये लोग बिना किसी शुल्क के प्रदर्शनी का मुआयना कर सकते हैं।
प्रदर्शनी में देश विदेश की मेडिकल कंपनी के स्टॉल सुसज्जित हैं, जिनमें आईवीएफ के लिए उच्च तकनीक आदि के उपकरण एवं संबंधित सर्जिकल और मेडिसीन आदि का प्रदर्शन इन स्टॉल पर है।
किसी शादीशुदा महिला के लिए संतान प्राप्ति न होना भारतीय समाज में अलग ही दृष्टिकोण से देखा जाता है। महिला किसी भी कारण से चाहे उसका जीवन साथी ही संतान उत्पत्ति के लायक न हो, मां न बन सके तो सभ्य समाज में उसे हेय दृष्टि से देखा जाता है।
ऐसी महिलाएं जिन्हें स्वयं या जीवन साथी की निजी परेशानियों के कारण संतान सुख नहीं मिल रहा है उनके लिए चिकित्सा जगत टेस्ट ट्यूब बेबी का विकल्प कई दशक पूर्व ले आया था। चिकित्सा जगत के खोजकर्ताओं के कारण और लगातार नवाचार के कारण अब तकनीक काफी उन्नत और सुरक्षित हो गई है।
संतान प्राप्ति में आजकल की जीवनपद्धति को इस समस्या का मुख्य कारण माना जाता है और दूसरा कारण जनसंख्या वृद्धि के कारण भी समस्या बढ़ चली है, इसलिए चिकित्सा जगत के लिए मांग का विषय भी है।